लापता छात्र की डैम में मिली लाश, 3 दिनों से था लापता, पुलिस ने जताई इस बात की आशंका

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- 3 दिनों से लापता छात्र की डैम में लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि छात्र पीएससी की तैयारी कर रहा था। वह शनिवार से लापता था। खोजबीन करने के बाद भी नहीं मिला, तो परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मामला बिलासपुर जिले के रतनपुर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार बेमेतरा जिले के रहने वाला छात्र भेंक सिंह बिलासपुर के दयालबंद हॉस्टल में रहकर पीएससी की तैयारी कर रहा था। परिजन शनिवार को फोन किए, तो भेंक सिंह ने रिसीव नहीं किया। परिजन ने उसके परिचत और दोस्तों से सम्पर्क किया। लेकिन वह अपने रूम में नहीं था। उन्हें लगा कि वह कहीं घूमने गया होगा। लेकिन, रविवार को भी उससे सम्पर्क नहीं हुआ। इसके बाद कोतवाली थाना पहुंचकर गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज कराया।
डैम में मिली लाश
पुलिस ने छात्र के मोबाइल का लोकेशन ट्रेस किया, तब पता चला कि वह रतनपुर की तरफ है। परिजन और पुलिस उसकी तलाश में जुटे हुए थे। तभी सोमवार को खूंटाघाट डैम में युवक की लाश मिलने की खबर आई। पुलिस और परिजनों ने रतनपुर पहुंचकर उसकी पहचान की। डैम के पास ही युवक की गाड़ी भी मिली है, जिसमें उसका मोबाइल भी रखा हुआ था। पुलिस को शक है कि एग्जाम में असफलता से निराश होकर छात्र ने सुसाइड किया है।
जांच में जुटी पुलिस
रतनपुर पुलिस ने बताया कि, छात्र की लाश मिली है। उसकी पहचान के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। शुरूआती जांच में छात्र के सुसाइड करने की आशंका है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत का असल वजह सामने आएगी। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/EpBZvApYWz41PipgNDs6CU
यह खबर भी जरुर पढ़े
संदिग्ध परिस्थितियों में खेत में मिला युवक का शव, इस बात की आशंका, जांच में जुटी पुलिस