कालेज मैदान में मिली युवक की लाश, शव पर चोट के निशान, जांच में जुटी पुलिस

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– राजधानी रायपुर के एक कालेज में युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या की गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं युवक की शिनाख्त करने की कोशिश किया जा रहा है। मामला सरस्वती नगर थाना क्षेत्र का है।
राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में शनिवार सुबह स्थानीय लोगों ने मैदान में युवक का शव पड़ा देखा। जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की। शुरुआती जांच में मृतक की उम्र लगभग 30 से 35 साल बताई जा रही है। वहीं शव पर चोट के निशान भी मिले हैं, जिससे आशंका जताई जा रही है कि युवक की मौत सामान्य परिस्थितियों में नहीं हुई है। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को भी इसकी सूचना दी।
मौके पर फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं। मृतक की पहचान के लिए पुलिस ने आसपास के इलाके में पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल जांच जारी है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BS4iWWfFiNDDwvO04RHCp3?mode=ems_wa_c