अभनपुर ब्रेकिंग: संदिग्ध परिस्थितियों में मिली युवक की लाश, पास में मिले पूजा-पाठ के सामान

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- अभनपुर क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां नर्सरी में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिलने से हड़कंच मच गया। घटनास्थल पूजा पाठ के समान (नारियल, नीबू, चंदन, गुलाल, अगरबत्ती, गंगाजल आदि) मिले हैं। आशंका है कि जादू टोने के शक में युवक की हत्या की गई होगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामला रायपुर जिले के अभनपुर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार अभनपुर क्षेत्र के ग्राम भरेंगा के नर्सरी के पास खाली पड़ी जमीन पर एक युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना पर अभनपुर पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक की पहचान नरेंद्र साहू के रूप में की गई है। वह कम्प्यूटर दुकान का संचालक था। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
मृतक के शरीर को कोई चोट के निशान नहीं मिले हैं। लेकिन घटना स्थल पर पूजा पाठ के सामान जिसमें नारियल, धूप, अगरबत्ती, चंदन, नीबू, गंगाजल आदि मिले हैं। पुलिस का कहना कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत का खुलासा होगा। फिलहाल पुलिस अलग-अलग एंगल से मामले की जांच कर रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GPp1JCZPzYl0tbbUUBm7UJ