महानदी में मिली युवक की लाश : पुलिस ने सुलझाई गुत्थी, युवक की धमकी से तंग आकर उतारा मौत के घाट, जानिए पूरा मामला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- 15 सितंबर को महानदी किनारे एक युवक की सिर कटी लाश बोरे में मिली थी। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी युवक की धमकी से परेशान हो गया था, जिसके चलते लोहे के हथियार से वार कर मौत के घाट उतार दिया। पूरा मामला जांजगीर चांपा जिले के बिर्रा थाना क्षेत्र का है।
14 को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज
जानकारी के अनुसार शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के ग्राम सलखन निवासी संतोष कश्यप की लाश 15 सितंबर को गांव से 35 किमी दूर बिर्रा थाना क्षेत्र में महानदी किनारे बोरी में मिली थी। परिजनों ने शिवरीनारायण थाने में 14 सितंबर को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। वह 13 सितंबर से लापता था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू की। शॉर्ट पीएम रिपोर्ट आने पर हत्या की पुष्टि हुई। मामले में संदेही रॉकी कश्यप और जगदीश को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की।
जेल भेजवाने की देता था धमकी
पूछताछ में दोनों ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनों टूट गए और धारदार हथियार से हमला कर हत्या करने की बात स्वीकार की है। आरोपी रॉकी कश्यप ने बताया कि वह किराना दुकान चलाता है। दुकान पर मृतक संतोष कश्यप किसी भी समय में आकर बैठ जाता और कुछ-कुछ सामान लेकर चला जाता था। पैसे मांगने पर तुम गलत काम करते हो तुम्हे जेल भिजवा दूंगा इस तरह की धमकी दिया करता था।
तंग आकर लोहे के हथियार से किया हमला
बताया कि 13 सितंबर की शाम 7.00 बजे को अपने दोस्त जगदीश कश्यप के साथ दुकान से कुछ दूरी पर बैठकर शराब पी रहे थे। इस बीच मृतक संतोष कश्यप पहुंच लड़ाई झगड़ा कर चला गया। रॉकी ने अपने दोस्त जगदीश कश्यप को बताया कि यह रोज रोज परेशान करता है। उसी रात संतोष 10 बजे दुकान के पास आकर गाली-गलौज करने लगा, जिससे तंग आकर दुकान के अंदर से लोहे का हथियार लाकर आरोपी ने संतोष पर हमला किया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
दोनों आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल
घटना के बाद रॉकी अपने दोस्त जगदीश की मदद से लाश को बोरी में बंद कर सिलादेही पुल के ऊपर से महानदी में फेंक दिया था। पुलिस ने दोनों आरोपी रॉकी कश्यप और जगदीश कश्यप के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 103, 238, 3(5) के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से धारदार हथियार और मोटरसाइकिल पैशन प्रो को जब्त किया गया है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/JX915fd2qkkF6jzTiG0R0W
यह खबर भी जरुर पढ़े
महानदी किनारे बोरी में मिली युवक की सिर कटी लाश, दो दिनों से था लापता, जांच में जुटी पुलिस