अतिक्रमणकारियों को रोकने पहुंचे वन कर्मियों पर जानलेवा हमला, अर्द्धनग्न कर लाठी-डंडों से जमकर पिटाई, जानिए पूरा मामला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- गरियाबंद जिले में अतिक्रमणकारियों ने रेंजर सहित वन कर्मियों के टीम की जमकर पिटाई कर दी है। बताया जा रहा है कि वन विभाग के कर्मचारी अवैध अतिक्रमण को रोकने पहुंचे थे। जहां पर बदमाशों ने कर्मियों के कपड़े उतरवाए और फिर लाठी-डंडों से पिटाई की। वहीं बदमाशों ने वनकर्मियों से उनके मोबाइल और रुपए भी छीन लिए।
जानकारी के अनुसार उदंती सीतानदी अभयारण्य के तौरेंगा वन परिक्षेत्र में शनिवार को वन विभाग के रेंजर राकेश परिहार अपने वनकर्मियों की टीम के साथ उदंती सीतानदी अभयारण्य में अतिक्रमण हटाने पहुंचे थे। इस दौरान बफर जोन के तौरेंगा वन परिक्षेत्र में गोना नवापारा निवासी अशोक नेताम ट्रैक्टर से वन भूमि में अवैध रूप से जुताई कर रहा था।
अचानक 20-25 ग्रामीण पहुंचे
वन अमले को आता देख अशोक नेताम ट्रैक्टर लेकर गांव की ओर भाग गया। जिसके बाद वन विभाग की टीम घटना स्थल का मुआयना कर रही थी। तभी 25 से 30 ग्रामीण वहां पहुंच गए। लोगों ने रेंजर और वन कर्मचारियों को चारों तरफ से घेरकर पकड़ लिया। आरोप है कि रेंजर परिहार और बाकी तीनों कर्मियों के कपड़े उतरवाए गए और मोबाइल, पैसे भी छीन लिए। फिर उन्हें लाठी-डंडों से पीटा गया।
भीड़ में महिलाएं भी थीं
घायल वन परिक्षेत्र अधिकारी राकेश परिहार ने बताया कि वे अवैध अतिक्रमण रोकने गए थे। 25-30 महिला-पुरुषों ने उन्हें पकड़कर जमकर मारपीट की। मोबाइल, पर्स, जूता, चप्पल, पैसा सब छीन लिया। मारपीट के बाद एक महिला ने सिर्फ सरकारी वाहन की चाबी वापस की। अर्धनग्न हालत में हमने रक्शापत्थरा लघु वनोपज सहकारी समिति के प्रबंधक के घर पहुंचे।
इसके बाद शोभा थाना पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई गई। शिकायत के बाद सभी का मैनपुर में प्राथमिक इलाज कराया गया इसके बाद सभी को गरियाबंद रेफर किया गया है। घटना की सूचना लगते ही उप संचालक वरुण जैन और पुलिस के आला अधिकारी भी अस्पताल पहुंच गए थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/FzPuwVGamn3JPUWBsjsyuH
यह खबर भी जरुर पढ़े
जर्जर शाला भवनों में किसी भी स्थिति में कक्षाएं संचालित न हों – स्कूल शिक्षा सचिव