IPL 2023 – ऐसे देख सकते है आप फ्री मे आईपीएल मैच नही देने पड़ेंगे एक्स्ट्रा पैसे

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- आज से क्रिकेट प्रेमियों का पसंदीदा खेल आईपीएल की शुरुवात होने जा रही है पहली बार कोई कंपनी इसका लाइव प्रसारण फ्री मे करने जा रही है जिओ ग्रुप ने कहा है कि इसके लिए अलग से सब्स्क्रिप्शन लेने कि जरूरत नहीं है सामान्य मोबाईल डाटा का उपयोग कर सकते है ।
जिओ सिनेमा आईपीएल 2023 का आफिसियल लाइव स्ट्रीमिंग पार्टनर है जिसमे आप 4k क्वालिटी मे लाइव देख सकते है । अगर आप जियो यूजर नहीं है तो भी कंप्युटर या मोबाईल पर इंटरनेट से इसके मजा ले सकते है
इन तरीकों से देख सकेंगे मैच
फ्री में IPL मैच देखने के 2 तरीके हैं। पहला-आपको जियो सिनेमा ऐप डाउनलोड करना होगा। दूसरा- आप सीधे जियो सिनेमा की वेबसाइट पर जाकर मैच का मजा ले सकते है। एयरटेल, जियो, आइडिया और बी एस एन एल समेत दूसरी टेलीकॉम कंपनियों के यूजर्स भी सभी मैचों को मुफ्त में ऑनलाइन देख सकेंगे। इसके लिए उन्हें किसी तरह का कोई चार्ज नहीं देना होगा।जियो सिनेमा पर हिन्दी अंग्रेजी सहित 12 भाषाओ मे इसकी लाइव कॉमेंट्री होंगे । आईपीएल 2023 को टी वी पर ब्रॉडकास्ट करने का राइट्स स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास हैं। इसलिए टीवी पर इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के सभी मैचों का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स चैनल्स पर होगा।
59 दिन मे कुल 74 मैच होंगे
59 दिन चलने वाले इस लीग मे 10 टीम हिस्सा लेगी और उनके बीच 74 मैच खेले जाएंगे प्रत्येक टीम 14 मैच खेलेगी ।