ABVP के संगठनात्मक दायित्वों की घोषणा: राधेश्याम साहू एवं भावेश नवरंगे को पुनः सौंपा गया दायित्व, विशु गुप्ता बनीं विभाग छात्रा प्रमुख

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) छत्तीसगढ़ प्रांत द्वारा 27 जुन से 29 जुन 2025 तक अंबिकापुर में 3 दिवसीय प्रांत अभ्यास वर्ग आयोजित हुआ। जिसमें प्रदेश स्तर से लेकर कार्यकर्ताओं को राष्ट्रीय पदाधिकारियों का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। जिसमें प्रशिक्षण वर्ग में आगामी शैक्षणिक सत्र के लिए होने वाले कार्यक्रमों तथा संगठनात्मक दायित्वों की घोषणा की गई। अभ्यास वर्ग का उद्देश्य संगठनात्मक समीक्षा, कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण तथा भावी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करना रहा।

इस अवसर पर संगठन की निरंतरता और सुदृढ़ता को दृष्टिगत रखते हुए राधेश्याम साहू को पुनः बलौदाबाजार विभाग संयोजक तथा भावेश नवरंगे को पुनः तिल्दा जिला संयोजक का दायित्व सौंपा गया। दोनों कार्यकर्ताओं ने अपने पूर्व कार्यकाल में संगठनात्मक कार्यों को अनुशासन, समर्पण एवं दक्षता के साथ संपादित किया है, जिसके फलस्वरूप उन्हें पुनः यह दायित्व सौंपा गया।

इसके अतिरिक्त, छात्रा कार्य को और अधिक सशक्त एवं सक्रिय बनाने के उद्देश्य से विशु गुप्ता को बलौदाबाजार विभाग छात्रा प्रमुख नियुक्त किया गया। यह नियुक्ति छात्रा कार्य विस्तार की दृष्टि से महत्वपूर्ण मानी जा रही है, जिससे छात्राओं से संवाद एवं उनके विषयों पर केंद्रित कार्यक्रमों को नई दिशा मिलेगी।

ABVP के अनुसार, यह दायित्व केवल दायित्व नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण की दिशा में सक्रिय भूमिका निभाने का माध्यम है। सभी नव-निर्वाचित कार्यकर्ताओं को संगठन के वरिष्ठजनों, नगरवासियों एवं साथी कार्यकर्ताओं द्वारा पूरे जिले , विभाग से शुभकामनाएं एवं बधाइयाँ दी गईं।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/GziCN5iIb0T1AZ6tu0NrWR

यह खबर भी जरुर पढ़े

ABVP इकाई नवापारा ने चिकित्सक दिवस पर नगर के चिकित्सकों का किया सम्मान, पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

Related Articles

Back to top button