गुणवत्ताहीन सड़क मरम्मत पर PWD की सख्त कार्रवाई, उप अभियंता तत्काल निलंबित

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– लोक निर्माण विभाग ने गुणवत्ताहीन कार्य पर कड़ा रुख अपनाते हुए त्वरित कार्रवाई की है। राष्ट्रीय राजमार्ग के बी.टी. पैच रिपेयर कार्य में गंभीर खामियां पाए जाने पर विभाग ने उप अभियंता को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इस कार्रवाई से विभाग ने स्पष्ट किया है कि सड़क निर्माण और मरम्मत कार्यों में गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-43 संभाग सरगुजा अंबिकापुर के कार्यपालन अभियंता कार्यालय में पदस्थ उप अभियंता नवीन सिन्हा को प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर निलंबन की कार्रवाई की गई है। सड़क मरम्मत कार्य की गुणवत्ता को लेकर शिकायतें सामने आने के बाद लोक निर्माण विभाग के राष्ट्रीय राजमार्ग मंडल, बिलासपुर के अधीक्षण अभियंता ने निरीक्षण कर प्रतिवेदन एवं संबंधित तस्वीरें राष्ट्रीय राजमार्ग परिक्षेत्र रायपुर के मुख्य अभियंता को भेजी थीं।
मुख्य अभियंता द्वारा प्रतिवेदन के परीक्षण के बाद गुणवत्ताहीन कार्य के लिए जिम्मेदार उप अभियंता नवीन सिन्हा के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई का प्रस्ताव प्रमुख अभियंता कार्यालय को प्रेषित किया गया। इसके बाद लोक निर्माण विभाग ने त्वरित निर्णय लेते हुए उप अभियंता नवीन सिन्हा को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया।
निलंबन अवधि के दौरान उप अभियंता का मुख्यालय राष्ट्रीय राजमार्ग मंडल बिलासपुर के अधीक्षण अभियंता कार्यालय निर्धारित किया गया है। साथ ही, नियमानुसार उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता प्रदान किया जाएगा। इस कार्रवाई के बाद विभाग में हड़कंप मच गया है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
धान खरीदी नीति का उल्लंघन करने पर समिति प्रभारियों को किया निलंबित, मिली भारी विसंगति











