नवनियुक्त जिलाध्यक्ष श्याम नारंग को देवांगन ने दी बधाई….
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- भारतीय जनता पार्टी के निवर्तमान अध्यक्ष श्याम नारंग को एक बार फिर से ग्रामीण जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश संगठन द्वारा आज रविवार को प्रदेश के कुछ जिला अध्यक्षों की सूची जारी की गई है, जिसमें श्याम नारंग को रायपुर जिला ग्रामीण का अध्यक्ष घोषित किया गया है। युवा भाजपा नेता किशोर देवांगन ने रायपुर स्थित जिला भाजपा कार्यालय (एकात्मक परिसर) में अपने युवा साथियों के साथ श्री नारंग को एक बार फिर से महती जिम्मेदारी मिलने की बधाई देते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी ।
श्री देवांगन ने बताया कि श्री नारंग को पिछले वर्ष लोकसभा चुनाव के पूर्व भाजपा रायपुर जिला ग्रामीण के अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। रायपुर लोकसभा सीट से प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल द्वारा पौने 6 लाख मतों से भी अधिक के अंतर से भी जीत हासिल कर प्रदेश की सबसे बड़ी जीत हासिल की थी, जिसमें श्री नारंग के ही करिश्माई नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं का उल्लेखनीय योगदान रहा।
भाजपा प्रदेश संगठन द्वारा एक बार फिर से श्री नारंग पर भरोसा जताया गया है और निश्चित तौर पर श्री नारंग उस पर पुनः खरे उतरेंगे । श्री नारंग के नेतृत्व में रायपुर जिला के सभी नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव में भाजपा का झंडा बुलंद रहेगा। देवांगन ने आगे बताया कि श्री नारंग से उन्हें अत्यधिक स्नेह मिलता आया है। साथ ही उनसे राजनीति की बारीकियां भी सीखने का अवसर मिलता रहा है। मेरे लिए श्री नारंग बड़े भाई के रूप में हैं । उनका मनोनयन व्यक्तिगत तौर पर मेरे लिए अत्यधिक हर्ष का विषय है ।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/JMN3hOxWi777B1QljQHV9e