मुख्यमंत्री मितान योजना : अब घर बैठे बनेगा राशन कार्ड बस करना होगा आपको यह काम

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- राशन कार्ड पात्र हितग्राहियों को अब घर बैठे ही राशन कार्ड मिल सकेगा इसके लिए अब नगरीय निकायों के चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ेगी मुख्यमंत्री ने स्वयं ट्विटर पर यह जानकारी प्रदेशवासियों को दी।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लिखा कि आप सब को बताते हुए खुशी हो रही है कि अब हमने राशन कार्ड को मितान योजना में शामिल करने का निर्णय लिया है अब राशन कार्ड बनवाने के लिए  घर बैठे  14545 पर कॉल करके मितान को अपने घर बुलाना है।
बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशन में एवं नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा नागरिकों को शहरी क्षेत्र में सरकारी दस्तावेज बनाने हेतु घर पहुंच सेवा मुख्यमंत्री मितान योजना की शुरुआत 1 मई 2022 से प्रदेश के 14 नगर निगमों में प्रारंभ की गई थी।

इन सेवाओ का ले सकते है लाभ
मितान योजना के अंतर्गत जन्म प्रमाण पत्र मृत्यु प्रमाण पत्र मूल निवास प्रमाण पत्र विवाह पंजीयन आय प्रमाण पत्र अन्य पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र अनुसूचित जाति जनजाति प्रमाण पत्र पैन कार्ड जैसी बहुत सी सेवाएं प्राप्त किए जा सकते हैं ।
ऐसे करें आवेदन
मुख्यमंत्री मितान योजना में आवेदन करने के लिए आपको टोल फ्री नंबर 14545 पर कॉल करना होता है इसके बाद आवेदक को एक तय समय और तारीख प्राप्त होता है मितान आवेदक के घर पहुंच कर उस समय और तिथि को आवश्यक दस्तावेज प्राप्त करते हैं और दस्तावेजों को सत्यापित कर संबंधित विभागों के पोर्टल पर अपलोड कर देते हैं। दस्तावेज समीक्षा के बाद प्रमाण पत्र जारी किया जाता है और प्रमाण पत्र मितान एजेंट द्वारा आवेदक के घर पहुंच जाता है।

Related Articles

Back to top button