घर में मिली तीन लाशें: पति-पत्नी और बेटी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- एक ही परिवार के 3 लोगों की हत्या का मामला सामने आया है। यह घटना जशपुर जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है। वारदात देवी डडगांव पंचायत के ग्राम कदम टोली में हुई है। गुरुवार सुबह जब पड़ोसी उनके घर किसी काम से आया, तो दरवाजा खुला हुआ मिला। जैसे ही वो कमरे के अंदर गया, उसके होश उड़ गए। घर में माता-पिता और युवती की लाश लहुलूहान हालत में पड़ी हुई थी।
हत्या की सूचना पर जशपुर एसपी डी रविशंकर, एएसपी उमेश कश्यप और एसडीओपी राजेंद्र सिंह परिहार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। एसडीओपी परिहार ने बताया कि अर्जुन तेंदुआ (43 वर्ष) अपनी पत्नी फिरनी तेंदुआ (40 वर्ष) और बेटी संजना (19 वर्ष) के साथ खाना खाने के बाद बुधवार रात को सोया था। इसी दौरान अज्ञात आरोपी ने घर में घुसकर तीनों की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। तीनों के शरीर पर धारदार हथियार से मारे जाने के गंभीर घाव मिले हैं।
मृतक अर्जुन तेंदुआ और उसका परिवार खेती-किसानी से जुड़ा हुआ था। फिलहाल पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने बताया कि जांच में डॉग स्क्वॉड की टीम की भी मदद ली जा रही है। हत्या के पीछे आपसी रंजिश या कोई विवाद हो सकता है। फिलहाल हत्या की वजहों का पता नहीं चल सका है। जांच की जा रही है, जल्द ही हत्यारा पुलिस की गिरफ्त में होगा। पुलिस ने कहा कि हत्या के पीछे किसी जान-पहचान के व्यक्ति का ही हाथ होने की आशंका है।