CM बघेल की घोषणा : राजिम में बनेगा राजिम भक्तिन माता चौक, साहू समाज ने जताया आभार
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) राजिम :- धर्म नगरी राजिम में भव्य राजिम भक्तिन माता चौक का निर्माण किया जाएगा। राजिम में भेंट मुलाकात के दौरान सीएम भूपेश बघेल ने इसकी घोषणा की थी। साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति के अध्यक्ष लाला साहू ने बताया कि संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग इंद्रावती भवन नया रायपुर अटल नगर द्वारा मुख्यमंत्री जी द्वारा 5 दिसंबर 2022 को जिला गरियाबंद में भेंट मुलाकात के दौरान की गई घोषणा के परिपालन में मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत राजिम जिला गरियाबंद के पत्र क्रमांक 2090 दिनांक 28 मार्च द्वारा प्रेषित प्रस्ताव के अनुक्रम में नगर पंचायत राजिम को अधोसंरचना मद अंतर्गत वार्ड क्रमांक 06 में राजिम भक्तिन माता चौक निर्माण विकास कार्य हेतु राशि 15 लाख रुपए की अनुदान राशि की स्वीकृति प्रदान की है।
विदित हो कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राजिम आगमन पर समाज के प्रतिनिधियों से भेंट मुलाकात कार्यक्रम आयोजित था। जहां पर छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति के अध्यक्ष लाला साहू संरक्षक डॉ रामकुमार साहू डॉ महेंद्र साहू के साथ एक प्रतिनिधिमंडल भेंट मुलाकात कर धर्म नगरी राजिम में राजिम भक्तिन माता के नाम पर चौक निर्माण की मांग की थी। जिस पर मुख्यमंत्री जी द्वारा चौक निर्माण की घोषणा किया गया था और घोषणा के अनुरूप राजिम नगर में 15 लाख रुपए की लागत से भव्य राजिम भक्तिन माता चौक निर्माण कार्य कराया जाएगा।
मुख्यमंत्री जी की घोषणा के पूर्ति होने पर समाज के लोगों ने हर्ष व्यक्त कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति आभार व्यक्त कर शुभकामना संदेश प्रेषित किए हैं। जिसमें प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू, मालक राम साहू, महामंत्री दयाराम साहू, समिति के अध्यक्ष लाला साहू, संरक्षक डॉ रामकुमार साहू, रतिराम साहू, डॉ महेंद्र साहू, श्रीमती लक्ष्मी अरुण साहू, धरमदास साहू, देवनाथ साहू, अवनेद्र साहू, रामूराम साहू, कार्यकारी अध्यक्ष महेन्द्र साहू, ईश्वरी साहू, भेखराम साहू, उपाध्यक्ष नूतन साहू, डॉ राधेश्याम साहू, महामंत्री रामकुमार साहू, डॉ दिलीप साहू, महासचिव श्याम साहू, लोकनाथ साहू, डॉ. लीलाराम साहू, मिजून साहू, सोहन साहू, कोषाध्यक्ष भोले साहू, संगठन मंत्री मिश्रीलाल साहू, डॉ ओंकार साहू, इंदरमन साहू, संयुक्त सचिव गोपाल साहू, खोमन साहू, राजू साहू, सहसचिव ठाकुर राम साहू, तरुण साहू, अंकेक्षक उमेन्द्र साहू, वरिष्ठ समाजसेवी मेहतरु राम साहू, बोधन साहू, भवानीशंकर साहू, बालाराम साहू, मेघनाथ साहू, प्रेमलाल साहू, परदेसी राम साहू, रमेश साहू सहित साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति के पदाधिकारी जिला तहसील एवं परिक्षेत्र के पदाधिकारियों ने बधाई दी है।