जमीन को लेकर दो समाजों में विवाद : पुलिस बल किया गया तैनात, सीमांकन के बाद मामला हुआ शांत

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- महासमुंद जिले में जमीन को लेकर 2 समाज के बीच विवाद हो गया। बताया जा रहा है कि राजस्व न्यायालय में मामला लंबित होने के बावजूद सतनामी समाज ने उस भूमि पर जैतखंभ स्थापित कर दिया। जिससे गांव में तनाव की स्थिति निर्मित हो गई। मामले की सूचना के बाद प्रशासनिक अमले के अलावा बड़ी संख्या में पुलिस बल गांव में तैनात किया गया है। मामला महासमुंद जिले के ग्राम लाफिनखुर्द का है।
पंचायत प्रस्ताव में खाली जमीन को जैतखाम के लिए रखा आरक्षित
मिली जानकारी के अनुसार गांव के सतनामी समाज ने जैतखाम के लिए जमीन दिलाने की मांग की थी। इसको लेकर ग्रामसभा में पंचायत प्रस्ताव कर पंचायत भवन के पास स्थित वर्षों से खाली पड़ी जमीन को जैतखाम के लिए आरक्षित किया गया था। जहां मंगलवार सुबह पूजा पाठ कर समाज के लोगों ने अपने समाज का जैतखाम खड़ा कर दिया। जिस जमीन में जैतखाम खड़ा किया गया वह गांव के गोड़ समाज के बिसराम ध्रुव की निजी जमीन है। जो राजस्व विभाग की लापरवाही से घास जमीन में शामिल कर दिया गया है। बिसराम ध्रुव ने तहसीलदार न्यायालय में मामले की शिकायत की हुई है जिसका केस अभी पेंडिंग है।
माहौल बिगड़ते देख आला अफसर पहुंचे गांव
इसके बाद दोनों समाज में विवाद की स्थिति निर्मित हो गई। गांव के बिगड़ते हालात को देखते हुए आदिवासी समाज ने कोटवार के माध्यम से इसकी सूचना जिला प्रशासन को दी। सूचना मिलते ही एसडीएम, जनपद सीईओ, एसडीओ, तहसीलदार, एडिशनल एसपी प्रतिभा पांडेय, एसडीओपी मंजूलता बाज, महासमुंद थाना प्रभारी समेत जिले भर के आला अफसर दल-बल के साथ गांव पहुंचे। पंचायत भवन में दोनों समुदाय की बैठक ली गई।
सुबह लगभग 10 बजे से अधिकारी सतनामी समाज को जैतखाम का झंडा निजी जमीन से हटाने समझाइश देते रहे। लेकिन वे हटाने तैयार नहीं थे। शाम तक गाँव में तना तनी का माहौल और बढ़ गया।
विवादित जमीन का कराया गया सीमांकन
गांव में तनाव का माहौल देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस बल की मौजूदगी में आरआई और पटवारियों की टीम द्वारा दोनों ही समाज के लोगों और सरपंच के सामने विवादित जमीन का सीमांकन कराया गया। सीमांकन में जमीन आदिवासी बिसराम ध्रुव की निकली। प्रशासन ने दोनों पक्षों का पंचनामा कराया। सतनामी समाज ने जैतखंभ हटाने पर सहमति जताई है। तब रात लगभग 10 बजे जैतखंभ को वहाँ से हटाया गया।
वहीं सतनामी समाज ने प्रशासन से जैतखाम के लिए अन्य भूमि की मांग की है। जिस पर प्रशासन ने जांच के बाद स्थान चयन कर जमीन देने का आश्वासन दिया। तब कहीं जाकर लोग शांत हुए। आज बुधवार को भी किसी तरह का विवाद फिर ना हो इसलिए पुलिस बल को गाँव में तैनात किया गया है। फिलहाल मामला शांत है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BMyxEfaBEgr27vmvZTmCpi
यह खबर भी जरुर पढ़े
जंगली सुअर से फसल बचाने खेत में लगाया करंट, चपेट में आने से युवक की मौत, तीन आरोपी गिरफ्तार