मातम में बदली शादी की खुशियां, चुलमाटी में नाचने के दौरान विवाद, चाचा-भतीजे को मारा चाकू, चाचा की मौत

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– शादी की खुशियां उस समय मातम में बदल गई, जब डीजे के शोर के बीच युवकों के बीच हुई हाथापाई ने हिंसक रूप ले लिया। नाचते-नाचते शुरू हुआ छोटा-सा विवाद इस कदर भड़क गया कि एक व्यक्ति की जान चली गई। घटना की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना बिलासपुर जिले के बिल्हा थाना क्षेत्र का है।
नचने के दौरान हुआ विवाद
जानकारी के अनुसार ग्राम खपरी में बादल निषाद के विवाह समारोह में रात करीब 7.30 बजे चुलमाटी कार्यक्रम हुआ। इस दौरान डीजे पर नाच रहे कुश यादव का हाथ संदीप निषाद से टकरा गया, जिसके बाद शुरू हुई कहासुनी पलभर में बवाल में बदल गई। बताया जाता है कि संदीप ने गाली-गलौज के साथ कुश को थप्पड़ मार दिया, जिस पर गोल्ठा निषाद और ओम पटेल भी उसका पक्ष लेते हुए विवाद में कूद पड़े।
बीच-बचाव करने पहुंचे चाचा की पिटाई
इसी दौरान बरतोरी के सूरज यादव और अर्जुन यादव भी मौके पर पहुंच गए और पांचों ने मिलकर कुश यादव पर हमला कर दिया। संदीप ने उसका गला पकड़कर जमीन पर गिराया और सभी ने लात-घूंसे और मुक्कों से पिटाई शुरू कर दी। शोर सुनकर कुश के चाचा रामभजन यादव बीच-बचाव करने पहुंचे, लेकिन यह प्रयास ही उनकी मौत की वजह बन गया।
चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला
पांचों बदमाशों ने मिलकर रामभजन यादव को भी मौत के इरादे से पीटना शुरू कर दिया। स्थिति तब भयावह हो गई जब अर्जुन यादव ने अपने पास रखा चाकू निकालकर रामभजन पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जिससे रामभजन मौके पर ही लहूलुहान होकर गिर पड़े। ग्रामीणों ने तत्काल उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। उधर कुश के गले और सिर में भी गंभीर चोटें आई हैं।
घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर संदीप निषाद, रामप्रसाद उर्फ गोल्ठा निषाद, ओम पटेल, अर्जुन यादव और सूरज यादव के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1), 115(2), 191(2), 191(3), 296 और 351(3) के तहत अपराध दर्ज किया है। वारदात के बाद सभी आरोपी फ़रार बताए जा रहे हैं। पुलिस की टीम आरोपियों की तलाश में जुटी हुई हैं।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS











