जिला प्रशासन रायपुर का अनूठा प्रयास: नवजात शिशुओं के नाम पर फलदार पौधों का वितरण
पर्यावरण संरक्षण की ओर कदम: रायपुर में ग्रीन पालना अभियान का विस्तार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मंशा के अनुरूप, जिला प्रशासन रायपुर ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में चल रहे प्रोजेक्ट “ग्रीन पालना अभियान” इस अनूठी पहल के अंतर्गत, सरकारी अस्पतालों में प्रसव उपरांत माताओं को 5 फलदार पौधों :- आम, अमरूद, जामुन, पपीता और मुनगा दिया जा रहा है।
आज इस अभियान के तहत एमसीएच कालीबाड़ी 11, आरंग ब्लॉक 01, धरसीवां ब्लॉक 04, अभनपुर 03 तिल्दा 02, मेडिकल कॉलेज 03, एम्स रायपुर 09, मंदिर हसौद 01 कुल 34 प्रसूताओं को 170 पौधे भेंट किए गए।
यह पहल न केवल नवजात शिशु के जीवन की नई शुरुआत का प्रतीक है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए हरियाली और स्वच्छ पर्यावरण का संदेश भी देती है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BM4cHVhLYrPLudwEhQHVBB?mode=ac_t
यह खबर भी जरुर पढ़े