जिला स्तरीय खनिज टास्क फोर्स समिति की बैठक सम्पन्न, कड़ी कार्रवाई करने दिए गए ये निर्देश

अपर कलेक्टर की अध्यक्षता में बैठक आयोजित

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- कलेक्ट्रेट कार्यालय के वीसी कक्ष में अपर कलेक्टर अरविंद पांडे की अध्यक्षता में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से खनिज विभाग से संबंधित टास्क फोर्स की बैठक आयोजित हुई। बैठक के टास्क फोर्स में गरियाबंद राजस्व विभाग, खनिज, पुलिस, परिवहन एवं वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी शामिल हुए।

बैठक में अपर कलेक्टर श्री पांडे ने जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण पर लगातार कार्रवाई करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने विभागों द्वारा संयुक्त टीम बनाकर चिन्हांकित संवेदनशील क्षेत्रों का लगातार निरीक्षण करने के निर्देश दिए। साथ ही अवैध उत्खनन पाए जाने पर तत्काल प्रकरण बनाते हुए मशीन, वाहन जप्त की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। प्रतिदिन किए जाने वाले कार्यवाही का प्रतिवेदन भी नियमित रूप से प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

सक्रियता पूर्वक करें निगरानी

अपर कलेक्टर ने कहा की संवेदनशील क्षेत्रों में खनिज के अवैध उत्खनन के संभावित मार्गों को ब्लॉक किया जाए। जिससे मशीनों एवं वाहन का आवागमन न हो सके। उन्होंने सभी एसडीएम को अपने संबंधित क्षेत्रों में सक्रियता पूर्वक निगरानी बनाए रखने के निर्देश दिए। साथ ही खनिज अधिकारी को सतर्क रहकर लगातार निरीक्षण करते हुए अवैध खनन पर कड़ी कार्रवाई करने एवं निगरानी बरतने के निर्देश दिये गये। एडीएम ने खनिज परिवहन में ओवरलोडिंग पर कार्यवाही करने हेतु जिला परिवहन अधिकारी को भी निर्देशित किया।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/IGMrNM4SYAd1XifDTalsHA

यह खबर भी जरूर पढ़े

अवैध उत्खनन रोकने प्रशासन ने अपनाया नया तरीका, घाट पर बना दी 25 फीट की दीवार

Related Articles

Back to top button