पोखरा में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर 29 नवम्बर को, नए राशन दुकान खोलने आवेदन की तिथि बढ़ी
ग्रामीणों की मांग एवं समस्याओं से संबंधित आवेदनों का किया जायेगा निराकरण

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर विकासखण्ड के ग्राम पोखरा में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन शुक्रवार 29 नवम्बर को प्रातः 10 बजे से किया जायेगा। शिविर में ग्राम पोखरा सहित आसपास के गांवों के लोगों के मांग एवं समस्याओं से संबंधित प्राप्त आवेदनों का निराकरण किया जायेगा।
कलेक्टर श्री दीपक अग्रवाल ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को शिविर में स्टॉल लगाकर विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी देने एवं आम लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिये हैं। यह शिविर शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला परिसर पोखरा में आयोजित किया जायेगा।
छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली नियंत्रण आदेश 2016 के प्रावधान के अनुसार उचित मूल्य दुकान के संचालन के युक्तियुक्तकरण के तहत कलेक्टर श्री दीपक अग्रवाल के अनुमोदन उपरांत अनुविभाग राजिम में ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायत कौन्दकेरा-2, रोहिना और बेलटुकरी में एक-एक अतिरिक्त राशन दुकान आबंटन किया जाना है।
राशन दुकान संचालन हेतु निर्धारित समय सीमा अवधि में संबंधित ग्रामीण क्षेत्रों से आवेदन प्राप्त नहीं होने की दशा में नवीन राशन दुकान के लिए आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 25 नवम्बर से बढ़ाकर 02 दिसम्बर तक कर दी गई है।
तीन लोगों को मिली अनुकंपा नियुक्ति
राज्य शासन के मंशानुसार गरियाबंद जिले में अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों का त्वरित निराकरण हो रहा है। इससे दिवंगत शासकीय सेवकों के परिजनों को शासकीय नौकरी का लाभ मिल रहा है। कलेक्टर दीपक अग्रवाल की तत्परता एवं संवेदनशीलता से जिले में अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों के निराकरण के लिए तेजी से कार्यवाही की जा रही है।
कलेक्टर श्री अग्रवाल ने स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत तीन दिवंगत कर्मचारियों के नजदीकी परिजनों को स्वास्थ्य विभाग में अनुकंपा नियुक्ति के रिक्त पद नहीं होने के कारण इन लोगों को राजस्व विभाग द्वारा अनुकंपा नियुक्ति देते हुए पटवारी पद पर प्रशिक्षण के लिए चयन किया गया है। इनमें मोनीष गोस्वामी, श्रीमती एकता शर्मा और रजनीश सारंग शामिल है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GPp1JCZPzYl0tbbUUBm7UJ
यह खबर भी जरुर पढ़े
सांसद ने ली सड़क सुरक्षा समिति की बैठक, सड़क दुर्घटनाओं को रोकने प्रभावी उपाय के दिए निर्देश