डीजे संचालकों का विरोध प्रदर्शन: प्रशासन की गाइड लाईन में राहत देने की मांग, मांग पूरा नहीं होने पर करेंगे उग्र आंदोलन
सरकारी आयोजन व राजनीतिक कार्यक्रमों में नहीं लगाया जाएगा साउंड सिस्टम

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- कोर्ट के आदेश के बाद प्रशासन ने गाड़ियों पर साउंड बाक्स रखकर डी.जे. बजाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। जिसके बाद अब गरियाबंद के राजिम और फिंगेश्वर में डीजे संचालकों ने नाराजगी व्यक्त कर प्रदर्शन शुरू कर दिया है। डीजे संचालकों ने प्रशासन की गाइड लाईन में राहत देने की मांग की है। मांग पूरा नही होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई है।
साउंड यूनियन संघ की बैठक में हुई कई बिंदुओं पर चर्चा
बता दें कि पिछले दिनों साउंड यूनियन संघ की बैठक संपन्न हुई। बैठक में कई बिन्दुओं पर चर्चाएं की गई। साउंड यूनियन संघ के लोगों ने बताया कि वर्तमान में डीजे व धुमाल पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। संघ ने बताया कि 55 डीबी में साउंड और धुमाल को बजाने के निर्देश दिए गए हैं, जो संभव नहीं है। क्योंकि एक कार का हॉर्न 90 डीबी से ज्यादा बजता है।
डीजे संचालकों ने बताया कि डीजे और धुमाल वालों पर प्रशासन द्वारा आपराधिक धाराएं लगाने को कहा गया है। जबकि देखा जाए तो हम व्यापारी है। त्यौहार और खुशियों के मौके पर डीजे साउंड बजाने का कार्य मिलता है। वहीं आदेश के बाद कार्यवाही के रूप में साउंड एवं धुमाल वालों के सामानों को राजसात करने और 25 लाख रू. तक का जुर्माना लगाने चेतावनी दी जा रही है। बताया कि साउंड सिस्टम को बदनाम करने डीजे बजने की वजह से किसी की मौत की झूठी खबरें फैलाई जा रही है। जबकि कई वर्षों से यह कार्य किया जा रहा है, लेकिन कोई शिकायत नहीं हुई है।
शासन-प्रशासन पर भेदभाव पूर्ण कार्यवाही का लगाया आरोप
संघ के लोगों का कहना है कि शासन-प्रशासन द्वारा जो एकतरफा भेदभाव पूर्ण कार्यवाही की जा रही है। उसके विरोध में छत्तीसगढ़ साउण्ड एसोसिएशन ने आने वाले त्यौहारों (गणेश विसर्जन, ईद मिलादुनबी तथा अन्य त्यौहारों) एवं किसी भी सरकारी आयोजन व राजनैतिक कार्यक्रमों में अपनी सेवाएं नहीं देने फैसला किया है। छत्तीसगढ़ साउंड संघ ने निर्णय लिया है कि शासन के गाइड लाईन में राहत नहीं दी जाती और उनकी मांगे पूरी नहीं होती, तो सभी साउंड वाले उग्र प्रदर्शन करेंगे।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/JX915fd2qkkF6jzTiG0R0W