राजिम ब्रेकिंग: अनियंत्रित कार तालाब में समाई, डॉक्टर की दर्दनाक मौत

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– राजिम इलाके से एक बड़ी और दुखद खबर आ रही है, जहां एक सहायक नेत्र अधिकारी की सड़क हादसे में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि डॉक्टर अपनी कार से जा रहे थे, तभी उन्होंने गाड़ी से कंट्रोल खो दिया और गाड़ी सड़क से उतरकर एक दलदली तालाब में गिर गई। घटना गरियाबंद जिले के राजिम थाना क्षेत्र का है।
जामगांव में पदस्थ थे डॉक्टर सिन्हा

जानकारी के मुताबिक, अभनपुर ब्लॉक के केंद्री गांव के रहने वाले डॉ. नितेश सिन्हा, फिंगेश्वर के जामगांव हेल्थ सेंटर में सहायक नेत्र अधिकारी के पद पर पदस्थ थे। वह बुधवार रात को किसी काम से राजिम आए थे और देर रात वापस लौट रहे थे। किरवाई गांव के पास अचानक उन्होंने अपनी कार से कंट्रोल खो दिया। कार बेकाबू होकर सड़क के किनारे एक तालाब में गिर गई और कुछ ही पलों में डूब गई।
आस-पास के गांव वालों ने हादसा देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही राजिम पुलिस टीम मौके पर पहुंची और गांव वालों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। काफी मशक्कत के बाद कार को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक डॉ. सिन्हा की मौत हो चुकी थी।
क्षेत्र में शोक की लहर
गांव वालों ने बताया कि हादसे वाली जगह पर सड़क संकरी है और किनारा दलदली है। इस जगह पर पहले भी कई गाड़ियां हादसे का शिकार हो चुकी है। हादसे की खबर फैलते ही पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और जामगांव स्वास्थ्य केंद्र के सहकर्मी स्तब्ध रह गए। सभी ने डॉ. सिन्हा को समर्पित, मिलनसार और कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी बताया।
फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार वालों को सौंप दिया गया। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।
गहरे सदमे में हैं परिजन
डॉ. नितेश सिन्हा के असमय निधन से पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। घर में मातम पसरा हुआ है और परिजन गहरे सदमे में हैं। बताया गया कि डॉ. सिन्हा के करीब 8 से 10 वर्ष का एक पुत्र है, जिसकी मासूम आंखों के सामने से पिता का साया हमेशा के लिए उठ गया। गांव में जब डॉ. सिन्हा का पार्थिव शरीर पहुंचा तो शोक और विलाप का माहौल बन गया। अंतिम संस्कार के दौरान बड़ी संख्या में परिजनों, रिश्तेदारों, सहकर्मियों और ग्रामीणजन उपस्थित थे।
हर कोई इस बात से व्यथित था कि सेवा-भाव और सरल स्वभाव के धनी डॉक्टर नितेश अब इस दुनिया में नहीं रहे। गांव से लेकर पूरे क्षेत्र में उनकी असमय मौत ने गहरा शोक और स्तब्धता का माहौल पैदा कर दिया है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
राजिम ब्रेकिंग: पैदल चल रहे युवक को बाइक ने कुचला, मौके पर मौत, घर का बुझ गया इकलौता चिराग











