चाकू की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को अभनपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– अभनपुर में चाकू की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनमें से एक आरोपी बाहर राज्य का रहने वाला है। अभनपुर में लूट के अलावा इन आरोपियों ने अन्य जगहों पर भी चोरी की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने इनके पास से लूट का सामान भी बरामद कर लिया है।
बता दे कि दिनेश कुमार रेड्डी ने अभनुपर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 20 फरवरी को रात्रि करीब 8 बजे अपने दोस्त की बाइक लेकर शराब खरीदने अभनपुर स्थित छोटे उरला गया हुआ था इस दौरान पल्सर बाइक में सवार 3 अज्ञात युवक पहुंचे और चाकू दिखाकर धमकी देते हुए मोबाइल, बाइक और पैसा लेकर फरार हो गए। आरोपीयों ने दिनेश का रेडमी का मोबाईल, जेब में रखे 1500 रुपए और यामहा कंपनी की R1-5 बाइक लूटकर फरार हो गए थे।
इस घटना की रिपोर्ट के आधार पर थाना अभनपुर पुलिस और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की संयुक्त टीम ने जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना के आधार पर गगन जाटव, प्रमोद डहरिया उर्फ विक्की और गुलशन उर्फ मोनू डहरिया को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने सरस्वती नगर क्षेत्र में वाहन चोरी की घटना को भी स्वीकार किया। पुलिस ने चार मोटरसाइकिल, एक मोबाइल फोन सहित कुल 4.5 लाख रुपये की संपत्ति आरोपीयों के पास से जब्त की है।
मध्य प्रदेश का रहने वाला एक आरोपी
आरोपी गगन जाटव पिता सोमनाथ जाटव उम्र 19 साल नरसिंहपुर मध्य प्रदेश का रहने वाला है जो अभनपुर में किराए से रह रहा था। वहीं आरोपी प्रमोद डहरिया पिता देवकुमार डहरिया उम्र 22 साल और गुलशन डहरिया पिता बसंत डहरिया उम्र 24 साल ग्राम भेलवाडीह उपरवारा के रहने वाले है जो पहले भी अपहरण, मारपीट और छेड़छाड़ के मामलों में जेल जा चुके हैं।
कार्यवाही में अभिषेक चतुर्वेदी (परि. भा.पु.से.) थाना प्रभारी अभनपुर, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से प्रभारी निरीक्षक परेश कुमार पाण्डेय, उपनिरीक्षक राजेन्द्र सिंह कंवर, सउनि. शंकर लाल ध्रुव, प्र.आर. आशीष त्रिवेदी, महेंद्र राजपूत, आर. धनेश्वर कुर्रे, राकेश सोनी, प्रवीण मौर्य, गौरीशंकर साहू, लालेश नायक तथा थाना अभनपुर से सउनि. संतोष साहू एवं आर. छगन साहू की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/FD8sAo6ivYJ1iZflsaSSFM
यह खबर भी जरुर पढ़े
अभनपुर में चाकू की नोक पर लूटपाट: पैसा, बाइक और मोबाइल लेकर भागे 3 अज्ञात लुटेरे