इलेक्ट्रो होम्योपैथिक चिकित्सकों की बैठक संपन्न, खैरागढ़ में मनाया जाएगा डॉक्टर मैटी जयंती

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- छत्तीसगढ़ जन चिकित्सा कल्याण समिति इलेक्ट्रो होम्योपैथिक चिकित्सक संघ की बैठक भिलाई प्रदेश कार्यालय में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के आसंदी से डॉ बी एल साहू दुर्ग भूतपूर्व अल्टरनेटिव मेडिकल कॉलेज प्रोफेसर एवं अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष डॉ नीलेश थावरे ने किया । कार्यक्रम में सर्वप्रथम मंगल करता भगवान श्री गणेश एवं स्वास्थ्य के देवता भगवान धनवंतरी के तेल चित्र पर चंदन वंदन माल्यार्पण कर शुभारंभ किया गया।

कार्यक्रम में इलेक्ट्रो होम्योपैथी के विकास प्रचार प्रसार रिसर्च एवं संगठन को मजबूत बनने पर चर्चा हुई साथ ही सर्वसम्मति से फादर ऑफ इलेक्ट्रो होम्योपैथी डॉक्टर काउंटर सीजर मैटी जयंती 21 जनवरी 2024 को खैरागढ़ में डॉक्टर सुंदर वर्मा एवं उनके टीम के सहभागिता से कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सहमति बनी । आह्वान किया गया है कि सूचना प्रसारित होते ही समूचे छत्तीसगढ़ प्रांत के इलेक्ट्रो होम्योपैथिक चिकित्सकों की उपस्थिति हो ।

कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ प्रांत के पदाधिकारीयो की उपस्थिति रही जिसमें जन चिकित्सा कल्याण समिति के अध्यक्ष डां.निलेश थावरे, डॉ.बी.एल .साहू, डॉ अशोक दुबे डॉक्टर, डी आर सिन्हा, डॉ.भुनेश्वर साहू, डॉ.दिनेश साहू, डॉ.अखिलेश नारायण सिंह, डॉ.हालधर पटेल, डॉ.राधेश्याम साहू, डॉ.एन.पी.बंजारे, डॉ.अरुण वर्मा, डॉ.ए.के.शर्मा, डॉ.डी.के.गुप्ता, डॉ.रमेश कुमार सोनसायटी, डॉ.नारायण साहू, डॉ हरीश कुराहे, डॉ कमलजित साहू की उपस्थिति रही । कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर भुनेश्वर साहू महासचिव एवं आभार प्रदर्शन डॉ दिनेश साहू ने किया । उपर्युक्त जानकारी छत्तीसगढ़ मीडिया प्रभारी डॉ रमेश कुमार सोनसायटी ने दी।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/CpQZ87PAJSG5aHRZqqzFWX

और भी खबरों के लिए क्लिक करे :-

राज्यपाल हरिचंदन ने विष्णुदेव साय को मुख्यमंत्री नियुक्त कर केबिनेट गठन के लिए किया आमंत्रित

Related Articles

Back to top button