द्रोणाचार्य पब्लिक स्कूल में गणतंत्र दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– द्रोणाचार्य पब्लिक स्कूल, मजरकट्टा-गरियाबंद में 76वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर भव्य एवं मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय की सभी कक्षाओं के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के डायरेक्टर भूमिन्द्र सिंह गुरुदत्ता, प्राचार्य सी.एल. सोनवानी, उप-प्राचार्य संजय चौहान, समस्त शिक्षकगण एवं पालकों द्वारा विद्या की देवी माँ सरस्वती एवं भारत माता के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया।सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों ने भारत की विविधता को दर्शाते हुए विभिन्न राज्यों की लोकसंस्कृति पर आधारित नृत्य प्रस्तुत किए। छत्तीसगढ़ी, पंजाबी, मराठी, गुजराती, राजस्थानी, संबलपुरी, बंगाली, कश्मीरी एवं दक्षिण भारतीय नृत्यों ने दर्शकों का मन मोह लिया और पूरे परिसर को देशभक्ति के रंग में रंग दिया।
प्रस्तुतियों की हुई प्रशंसा

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य सी.एल. सोनवानी ने उपस्थित सभी अतिथियों एवं पालकों के प्रति आभार व्यक्त किया तथा सीमित समय में कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु विद्यालय के शिक्षक साथियों की सराहना की। वहीं विद्यालय के फाउंडर बी.एस. आर्य एवं डायरेक्टर भूमिन्द्र सिंह ने इस सफल आयोजन के लिए विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं पालकों को विशेष रूप से धन्यवाद देते हुए भविष्य में भी इस प्रकार के सांस्कृतिक एवं राष्ट्रप्रेरक कार्यक्रम आयोजित करते रहने की बात कही। कार्यक्रम के समापन पर उपस्थित अभिभावकों एवं अतिथियों ने विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों की मुक्तकंठ से प्रशंसा की।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS











