राजिम में औषधि विभाग ने मारी रेड, मेडिकल स्टोर में मिली एक्सपायरी दवाईयां, विभाग ने जारी किया नोटिस

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– राजिम में औषधि विभाग की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। सोमवार को औषधि विभाग के अधिकारियों की टीम ने राजिम स्थित कुलेश्वर मेडिकल स्टोर का औचक निरीक्षण किया और करीब चार घंटे तक जांच की। इस दौरान कई अनियमितताएं सामने आईं। मेडिकल स्टोर से न केवल एक्सपायरी और नियर-एक्सपायरी दवाएं बरामद की गईं, बल्कि नशीली दवाओं का भी बिना लाइसेंस स्टॉक मिला।
ड्रग इंस्पेक्टर धर्मवीर सिंह ध्रुव, सुनील खरांसू और सतीश सोनी की टीम ने बताया कि कुलेश्वर मेडिकल से क्षेत्र के झोलाछाप डॉक्टरों को नियम विरुद्ध दवाएं सप्लाई किए जाने की शिकायत मिली थी। इसी आधार पर जांच की गई। टीम ने मौके पर मिली सभी दवाओं का पंचनामा तैयार कर दुकान संचालक को जवाब प्रस्तुत करने के लिए नोटिस जारी किया है। जवाब लेने के बाद उच्च अधिकारियों के निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बताया गया कि दवाओं की बिक्री के लिए कई नियम-कायदे बनाए गए हैं। जिनका उक्त दुकान में पालन नहीं किया जा रहा था। टीम ने खाते भी सीज कर दिए हैं। नशीली दवाओं के जरूरी दस्तावेज भी नहीं मिले हैं। पूरे इलाके में लाखों रुपए की बिक्री बिना जरूरी नियमों का पालन किए और बिना बिल जारी किए होने के सबूत मिले हैं। हालाकि टीम ने इसकी पुष्टि नहीं की है, लेकिन कारण बताओ नोटिस में दिए गए बिंदुओं में इसका जिक्र है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/FD8sAo6ivYJ1iZflsaSSFM