कुंभ में आकर्षण का केंद्र बने 2 फीट की हाइट वाले ललित, कहा शादी के लिए खूबसूरत युवती की तलाश

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– राजिम कुंभ कल्प मेला के मुख्य मंच पर गरियाबंद जिले के कोसमबुड़ा गांव से कार्यक्रम देने पहुंचे हास्य कलाकार ललित कुमार ध्रुव अपनी कम हाइट के कारण पूरे मेले में आकर्षण का केन्द्र बने। 27 वर्षीय 10वीं पास ललित ध्रुव पांचवी कक्षा से गांव के लोक मंच से जुड़कर लोगों को नाच गाकर और अपनी भावभंगिमाओं से दर्शकों को हंसाने का काम कर रहे है।

प्रयाग न्यूज से चर्चा के दौरान उसने बताया कि वह अभी तक अविवाहित है। उन्हें अपनी शादी के लिए एक खुबसूरत लड़की की तलाश है, लेकिन हाइट कम होने के कारण उन्हें शादी योग्य लड़की नहीं मिली। उन्होंने अपने बौनेपन को लेकर कहा की उन्हे इससे कोई एतराज नहीं पहले लोग चिढाते थे तब जरूर बुरा लगता था, लेकिन अब नहीं लगता । सारे लोग अब मेरे बहुत अच्छे दोस्त बन गए और मुझे बहुत प्यार करते है। 

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/EmIwdJKezHHKmsjiabrwtK

यह खबर भी जरुर पढ़े

राजिम कुंभ कल्प में वर्ल्ड रिकार्ड में शामिल मधेश्वर पहाड़ की प्रदर्शनी लुभा रही लोगों को, नि:शुल्क फोटो की भी सुविधा

Related Articles

Back to top button