छत्तीसगढ़ में भूकंप के तेज झटके से हिला धरती: सुबह 7.30 बजे आया भूकंप, डर के चलते घरों से बाहर निकले लोग

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- छत्तीसगढ़ में एक बार फिर भूकंप के झटके महशूस किए गए। आज सुबह करीब 7.30 बजे भूकंप आया। रिक्टर स्केल पर भूकंप 5.3 तीव्रता का था। झटकों से खिड़की, दरवाजे, टीन शेड बहुत तेजी से हिलने लगे। इसके बाद इलाके में रहने वाले लोग डर के चलते घर से बाहर निकलकर खड़े हो गए। वहीं भूकंप से किसी भी प्रकार के नुकसान की खबर नहीं है।
घरों से बाहर निकले लोग
बताया जा रहा है कि बस्तर संभाग के सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा और जगदलपुर जिले में लोगों ने झटके महसूस किए। बुधवार सुबह 7.32 के करीब भूकंप के झटके महसूस किया गया। सुकमा सहित दोरनापाल, कोंटा, गादीरास सभी जगह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। कई जगहों पर लोग डर के मारे अपने घरों से बाहर निकले। भूकंप के झटकों से खिड़की, दरवाजे, टीन शेड बहुत तेजी से हिलने लगे। भूकंप के झटके की यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई।
सुबह 7.30 बजे आया भूकंप
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, सुबह तेलंगाना के मुलुगु जिले में 5.3 की तीव्रता का भूकंप आया। हैदराबाद में भी झटके महसूस किए गए। यहां भूकंप सुबह 7.27 बजे आया। इसका केंद्र ज़मीन से 40 किलोमीटर की गहराई पर था।
VIDEO
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/JMN3hOxWi777B1QljQHV9e