ब्रेकिंग : गरियाबंद जिले में ED की रेड, इन लोगों के यहां टीम ने दी दबिश, 10 से ज्यादा वाहन में पहुंची टीम
रायपुर के चावल कारोबारी के घर भी पड़ी रेड
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- गरियाबंद जिले में आज सुबह ई डी (प्रवर्तन निदेशालय) ने दबिस दी है। यहाँ एक कारोबारी के घर पर छापा मारा है। यह कार्रवाई पिछले दो सालों में दो करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति खरीदने को लेकर की जा रही है। इसके साथ साथ रायपुर जिले के एक चावल कारोबारी के पर भी ई डी ने रेड मारी है।
जानकारी के अनुसार ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने आज बुधवार सुबह राजधानी के मौदहापारा में चावल कारोबारी रफीक मेमन के घर और गरियाबंद के मैनपुर में कारोबारी इकबाल मेमन के घर पर छापा मारा है। मैनपुर में सुबह 6 बजे से छापे के लिए ईडी की टीम 10 से ज्यादा वाहनों में पहुंची हुई है।
बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले जाड़ापदर में बनाए गए राइस मिल को लेकर ग्रामीणों ने विरोध जताया था। यह मिल इकबाल के बेटे गुलाम द्वारा बनाया जा रहा था। विवाद बढ़ने पर ग्रामीणों ने ED को एक लिखित शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें आरोप था कि बेरोजगार गुलाम मेमन द्वारा पिछले एक डेढ़ साल में मैनपुर में दो करोड़ से ज्यादा की संपति खरीदी गई है।
शराब सिंडिकेट के पैसे को इन्वेस्ट करने का आरोप
ग्रामीणों ने राइस मिल और जमीन में शराब सिंडिकेट के पैसे को इन्वेस्ट करने का आरोप लगाया है। आवेदन में आरोप था कि गुलाम मेमन बेरोजगार है उसके आय का कोई साधन नहीं होने के बाद भी पिछले एक डेढ़ साल में मैनपुर में 2 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति खरीदी है। शिकायत में गुलाम को शराब घोटाले के आरोपी अनवर ढेबर का मौसेरा भाई बताया गया है। कहा जा रहा है कि इसी शिकायत की पुष्टि के बाद आज ED की टीम ने कार्रवाई शुरू की है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/JMN3hOxWi777B1QljQHV9e
यह खबर भी जरुर पढ़े
गरियाबंद जिला अस्पताल में पदस्थ सिविल सर्जन निलंबित, महिला डॉक्टर से प्रताड़ना और दुर्व्यवहार का आरोप