गरियाबंद जिले के सभी ब्लाकों मे दिखा भारत बंद का असर, राष्ट्रपति के नाम राजिम में भी सौंपा ज्ञापन, पुलिस प्रशासन द्वारा की गई थी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनुसूचित जाति, जनजाति में अनुसूचित जाति वर्ग के आरक्षण में वर्गीकरण के आधार पर क्रीमीलेयर लागू करने के आदेश के विरोध में अनुसूचित जनजाति सयुंक्त मोर्चा के तत्वधान में 21 अगस्त को एक दिन का भारत बंद आह्वान किया गया था। फैसले को लेकर बंद का असर पुरे भारतवर्ष के साथ साथ छत्तीसगढ़ में गरियाबंद जिले के सभी ब्लाको में भी देखने को मिला। हालांकि छत्तीसगढ़ के कई जिलों में इसका असर मिला जुला रहा। रायपुर जिले में इस बंद का असर कम ही देखने को मिला।

गरियाबंद जिले के सभी ब्लाक में सुबह से ही दुकाने बंद रही। वहीं जिला मुख्यालय गरियाबंद मे लगभग एक घंटे तक तिरंगा चौक मे चक्का जाम कर जमकर नारेबाजी क़ी गई। जिले के फिंगेश्वर, राजिम, छुरा, देवभोग, मैनपुर, गरियाबंद मे भारत बंद का पूरा असर दिखा। राजिम में समाज के लोग नगर के सतनामी पारा से लेकर सुंदरलाल शर्मा चौक होते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचे। इस दौरान समाज के लोगो ने सुप्रीम कोर्ट व केंद्र सरकार के ख़िलाफ़ जमकर नारेबाजी की। आरक्षण बचाने के पक्ष में भी नारेबाजी की गई।

पुलिस प्रशासन भी था अलर्ट

मोर्चा ने राष्ट्रपति के नाम अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राजिम को ज्ञापन सौपा। राजिम पुलिस प्रशासन भी अलर्ट मोड़ पर नज़र आया। नगर के विभिन्न चौक चौराहे पर पुलिस मुस्तैद नज़र आई जिसकी कमान थाना प्रभारी अमृत लाल साहू ने संभाली हुई थी।

बता दे कि 1अगस्त 2024 को सुप्रीम कोर्ट के आरक्षण को लेकर दिए गए निर्णय के बाद अनुसूचित जाति, जनजाति के बीच नाराज़गी देखी जा रही है । खास कर समाज में वर्गीयकरण को लेकर समाज के लोग भ्रमित व समाज को तोड़ने वाला बताते हुए इस निर्णय का जमकर कर विरोध कर रहे है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Bi1gPFRXBEjBeoNhF41JIu

यह खबर भी जरुर पढ़े

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ भारत बंद की घोषणा, छत्तीसगढ़ में चेम्बर आफ कामर्स ने बंद को लेकर कहा..

Related Articles

Back to top button