करेंट का कहर: पेड़ की टहनी काटते हाईटेंशन तार की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत, पेड़ पर लटका रहा शव

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– दर्दनाक हादसे में एक बुजुर्ग की मौत हो गई। बुजुर्ग पेड़ पर चढ़कर टहनी काट रहा था, इसी दौरान पेड़ की एक शाखा पास से गुजरे हाइटेंशन तार से टकरा गई जिससे वह करेंट की चपेट में आ गया। पुलिस ने मौके पर पहुँच कर शव को नीचे उतरवाया। घटना धमतरी जिले के सिहावा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, दुर्गेश ध्रुव सांकरा-मैनपुर मुख्य मार्ग पर स्थित वन विभाग रिसगांव कार्यालय के सामने एक नीम के पेड़ पर चढ़कर टहनी काट रहा था। इसी दौरान पेड़ की शाखा पास से गुजरे हाई टेंशन विद्युत तार के संपर्क में आ गया। जिसके करंट लगते ही बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने जब शव को पेड़ पर लटका देखा, तो तुरंत पुलिस को सूचना दी।
सिहावा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पहले हाईटेंशन लाइन की बिजली सप्लाई बंद करवाई। इसके बाद डोर की मदद से शव को पेड़ से नीचे उतारा गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। विद्युत विभाग की लापरवाही भी इस हादसे की बड़ी वजह मानी जा रही है। कई जगह पेड़ की टहनियां हाई टेंशन तारों से टकराती हैं, लेकिन विभाग की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जाती।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Cou8mpwFJrW20kpqxsp8t6
यह खबर भी जरुर पढ़े
पेड़ काटते समय दर्दनाक हादसा: कटर मशीन से कटा युवक का गला, मौके पर मौत…











