व्यापम द्वारा आयोजित जल संसाधन विभाग उप अभियंता सिविल एवं विद्युत/ यांत्रिकी भर्ती परीक्षा 20 जुलाई को, प्रातः 9.45 को मुख्य द्वार हो जाएगा बंद

जिले में 18 केंद्रों पर आयोजित होगी परीक्षा, प्रातः 9.45 को मुख्य द्वार होगा बंद

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) रायपुर द्वारा आयोजित जल संसाधन विभाग के अंतर्गत उप अभियंता सिविल तथा उप अभियंता विद्युत/यांत्रिकी परीक्षा का आयोजन 20 जुलाई 2025 रविवार को किया जाएगा। यह परीक्षा सुबह पाली में प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक संपन्न होगी। जिले में परीक्षा के लिए कुल 18 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं।

कलेक्टर डॉ गौरव सिंह ने परीक्षा की समुचित तैयारी सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था, परीक्षा संचालन और अभ्यर्थियों की सुविधा हेतु मूलभूत आवश्यकताओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा है। परीक्षा की सुचारु और पारदर्शी तरीके से सम्पन्नता के लिए अपर कलेक्टर नवीन कुमार ठाकुर को नोडल एवं रोजगार अधिकारी विशेष रोजगार कार्यालय केदारनाथ पटेल को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। व्यापम द्वारा परीक्षा केंद्रों पर कड़े दिशा-निर्देश लागू किए गए हैं, ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या अनियमितता से बचा जा सके।

18 परीक्षा केन्द्र निर्धारित

जिले में 18 परीक्षा केन्द्र निर्धारित किया गया है। इसमें जे आर दानी शासकीय कन्या उ. मा. शाला काली बाडी़, सरस्वती नगर निगम उ. मा. शाला बिजली ऑफिस के बाजू रायपुर, दावड़ा इंटरनेशनल स्कूल रामकृष्ण हॉस्पिटल के पास पचपेडी नाका रायपुर, दावड़ा इंटरनेशनल स्कूल एन एच 30 सीआईटी कैम्पस भेलवाडीह अभनपुर के पास नया रायपुर (छग), पंडित आर डी तिवारी शासकीय अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय आमापारा चौक जी ई रोड रायपुर, प्रो ले एन पाण्डेय शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नलघर चौक रायपुर, नूतन उच्चतर माध्यमिक शाला आर डी ए कालोनी टिकरापारा रायपुर, माया राम सुरजन शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला चौबे कालोनी रायपुर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमलीडीह रायपुर वार्ड क्र. 562 डॉ राजेन्द्र प्रसाद पोस्ट रविग्राम रायपुर, श्रीशंकराचार्य इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल मैनेजमेंट एण्ड टेक्नोलॉजी पोस्ट सेजबहार मुजगहन जिला रायपुर (छग) परीक्षा केंद्र शामिल है।

इसी तरह सी आई टी कालेज एन एच 30 भेलवाडी कैम्पस अभनपुर के पास नया रायपुर (छग), सालेम इंग्लिश स्कूल मोती बाग के सामने रायपुर, स्व श्री राम शर्मा (मिन्टू) शा उ मा विद्यालय डूमरतराई रायपुर 492015, स्वामी आत्मानंद शासकीय (उत्कृष्ट) शाला ओवर ब्रिज के पास मोवा रायपुर, काशी शर्मा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भनपुरी बाजार चौक रायपुर, रायपुर कान्वेंट उच्च मा विद्यालय जनता कालोनी बालाजी मंदिर के पास गुढियारी रायपुर, पंडित गिरजा शंकर मिश्र शर्मा शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला महादेवद्याट रोड रायपुरा रायपुर सरोना मार्ग बासटाल खल्लारी चौक रायपुर, लक्ष्मीनारायण कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला गुरूकुल परिसर कालीबाडी रोड रायपुर परीक्षा केंद्र शामिल है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/GziCN5iIb0T1AZ6tu0NrWR

यह खबर भी जरुर पढ़े

जिले के युवाओं को मिलेगा राष्ट्रीय स्तर पर प्लेसमेंट का मौका, कलेक्टर के मार्गदर्शन में CREDAI और प्रथम फाउंडेशन के बीच हुआ एमओयू

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button