ब्रेकिंग : नवापारा-राजिम क्षेत्र के सैकड़ों गांवों में कल बंद रहेगी बिजली आपूर्ति, ये वजह आई सामने, देखिए पूरी लिस्ट

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) नवापारा :- 132/33 केव्ही उपकेन्द्र कोमा में ट्रांसफार्मर क्षमता वृध्दि कार्य के लिए नवापारा राजिम शहर सहित अंचल के सैकड़ों गांवों में 3 जनवरी 2024 को बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी। इसे लेकर विद्युत विभाग ने लोगों को अलर्ट जारी किया है। जिसमें बिजली सप्लाई सुबह 9 :00 बजे से शाम 5:30 बजे तक प्रभावित रहेंगी।
उपकेन्द्र कोमा में ट्रांसफार्मर क्षमता वृध्दि कार्य के लिए 132/33 केव्ही उपकेन्द्र कोमा में ट्रांसफार्मर क्षमता वृध्दि कार्य हेतु दिनांक 03.01.2024 दिन बुधवार को प्रातः 09.00 बजे से शाम 5.30 बजे तक दर्शाये गये निम्नलिखित क्षेत्रों में विद्युत प्रदाय बंद रहेगी।
ये क्षेत्र रहेंगे प्रभावित
33 केव्ही कोमा-फिंगेश्वर फीडर, 33 केव्ही कोमा बेलर फीडर, 33 केव्ही कोमा-नया गरियाबंद फीडर, 33 केव्ही कोमा-पुराना गरियाबंद फीडर, 33 केव्ही कोमा-अभनपुर फीडर, 33 केव्ही कोमा-पारागांव फीडर, 33 केव्ही कोमा-राईसमिल फीडर, 33 केव्ही कोमा-आश्रम फीडर, 33 केव्ही कोमा-भेण्ड्री फीडर 10 33 केव्ही कोमा-छुरा फीडर क्षेत्र मे आने वाले समस्त इलाके मे बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी । आवश्यकतानुसार समय में परिवर्तन किया जा सकता है।
देखिए पूरी सूची :-
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GPp1JCZPzYl0tbbUUBm7UJ
सम्बंधित खबरें भी पढ़े
राजिम कुंभ को पहले से ज्यादा बेहतर और भव्य रूप में होगा शुरू: बृजमोहन