ब्रेकिंग : क्षेत्र के गांवों में दो दिन बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति, ये वजह आई सामने
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) नवापारा :- 33 केव्ही लाइनों के शिफ्टिंग कार्य के लिए अंचल के सैकड़ों गांवों में अलग अलग 2 दिन बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी। इसे लेकर विद्युत विभाग ने लोगों को अलर्ट जारी किया है। जिसमें बिजली सप्लाई सुबह 10:00 बजे से शाम 5 बजे तक प्रभावित रहेंगी।
अधिकारियो ने बताया कि 132 / 33 केव्ही कोमा सब स्टेशन में लाइनों के शिफ्टिंग कार्य के चलते गुरूवार दिनांक 9 मई 2024 और 11 मई 2024 दिन शनिवार को प्रातः 10.00 बजे से शाम 5 बजे तक अभनपुर फीडर, राईस मिल फीडर, भेंड्री फीडर के क्षेत्रों में विद्युत प्रदाय बंद रहेगी। आवश्यकतानुसार समय में परिवर्तन किया जा सकता है।
ये क्षेत्र रहेंगे प्रभावित
छिंदबाहरा (राजिम) 33/11 केव्ही अंतर्गत आने वाले क्षेत्र राजिम शहर, सिंधौरी, सेमहरतरा, बरौंडा, कोमा, कूम्ही और चौबेबांधा 11 केव्ही फीडर से संबंधित समस्त क्षेत्र प्रभावित रहेंगे। इसी तरह राजिम क्षेत्र के राईस मिल फीडर अंतर्गत आने वाले सभी लाइने बंद रहेगी । भेंड्री फीडर के अंतर्गत आने वाले सभी गांवों में सप्लाई बाधित रहेगी । विभाग ने अपील किया है कि लाइन में किसी भी तरह की छेड़खानी ना करें । किसी भी समय लाइन दूसरे तरफ से आवश्यकतानुसार जोड़ कर चालू किया जा सकता है। समय में परिवर्तन हो सकता है।
देखिए सूचना :-
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/K3AMYy3Qr6y8Zw044nyFjW