इलेक्ट्रोहोम्योपैथी नवीन विद्या के रूप में फल फूल रहा – प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– छत्तीसगढ़ इलेक्ट्रोहोम्योपैथी डॉक्टर्स एसोसिएशन के तत्वावधान में फादर ऑफ इलेक्ट्रोहोम्योपैथी डॉ. काउण्ट सीजर मैटी जी का 217 वीं जयंती एवं कॉन्फ्रेंस का आयोजन अमित पार्क भिलाई में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष किरण सिंह देव रहे, विशिष्ट अतिथि – विधायक रिकेश सेन, वैशाली नगर भिलाई, कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. नीलेश थावरे – अध्यक्ष इलेक्ट्रोहोम्योपैथी डॉक्टर्स एसोसिएशन रहे।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम चिकित्सा जगत के पितामह भगवान धन्वंतरि एवं इलेक्ट्रोहोम्योपैथी के पितामह डॉ. काउण्ट सीजर मैटी जी के छायाचित्र पर चंदन बंदन व माल्यार्पण कर शुभारंभ किया गया। विधायक रिकेश सेन ने कहा कि हर आदमी की प्रथम सुख निरोगी काया के रक्षक की आवश्यकता पहले भी थी अब भी है और भविष्य में भी रहेगा इसलिए हम सभी लोगों को चिकित्सकों का सम्मान किया जाना चाहिए। इलेक्ट्रोहोम्योपैथी चिकित्सकों की जो भी मांग होगी उसे पूरा करने की भरपूर कोशिश करेंगे और समस्या हो तो निराकरण करने की भरपूर कोशिश करेंगे।
खुशी और गर्व की बात
मुख्य अतिथि की आसंदी से छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी किरण सिंह देव ने कहा कि सभी चिकित्सा पद्धतियों का एक ही उद्देश्य होता है कि स्वास्थ्य लाभ प्रदान करना रोग मुक्त करना, जन-जन में खुशहाली लाना। स्वस्थ्य शरीर में ही स्वस्थ्य मस्तिष्क निवास करता है इन्हीं में से इलेक्ट्रो होम्योपैथी नवीन विद्या के रूप में फल फूल रहा है। जहां कोई चिकित्सक नहीं दिखते हैं वहां तक बस्तर सुदूर अंचल में भी इलेक्ट्रोहोम्योपैथी के चिकित्सक चिकित्सा कार्य करते हुए दिखते हैं, जो कि हमारे लिए खुशी और गर्व की बात है।
उन्होंने कहा कि डॉ. मैटी के जयंती एवं कॉन्फ्रेंस में उपस्थित होकर मैं खुद भी, गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं, क्योंकि आदमी मरते समय भी भगवान को याद करते हैं लेकिन भगवान स्वरूप हमारे समाज में उपस्थित चिकित्सकों के द्वारा चिकित्सा कार्य कर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करते हैं। इसीलिए चिकित्सकों को भी भगवान के दर्जे के जैसा ही मानना चाहिए। क्योंकि चिकित्सक हमारे जान की रक्षा करते हैं।उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रो होम्योपैथिक चिकित्सकों की जो भी समस्या और मांग होगी उसे हम प्रशासक और प्रशासनिक दृष्टिकोण से पूर्ण करने की भरपूर कोशिश करेंगे हमारा साथ इन चिकित्सकों के साथ है।
चिकित्सा अनुभव पुस्तक का विमोचन

कार्यक्रम में डॉ. पद्मिनी साहू के द्वारा लिखित इलेक्ट्रो होम्योपैथिक चिकित्सा अनुभव पुस्तक का विमोचन किया गया। सीनियर चिकित्सकों को बेस्ट प्रैक्टिशनर आफ इलेक्ट्रो होम्योपैथी अवार्ड से सम्मानित किया गया। डॉ. एन एस सैनी, प्रोफेसर होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज रायपुर के द्वारा अपना अनुभव शेयर किया गया एवं भूतपूर्व अल्टरनेटिव मैडिकल कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. बी एल साहू, ने प्रोजेक्टर के माध्यम से अपना अनुभव साझा किया।
डॉ. आर एस पाटिल पूर्व उप अधीक्षक राजीव लोचन आयुर्वेदिक चिकित्सा महाविद्यालय एवं हॉस्पिटल, डॉ. आर सी चौहान, भिलाई, डॉ. व्ही. एस. राजपूत, उपाध्यक्ष – छ.ग. इलेक्ट्रोहोम्योपैथी डॉक्टर्स एसोसिएशन, डॉ. डी. आर. सिन्हा – महासचिव – छ.ग. इलेक्ट्रोहोम्योपैथी डॉक्टर्स एसोसिएशन, डॉ. हलधर पटेल अपने- अपने अनुभव साझा किए।
उक्त कार्यक्रमों में समाज के लोगों की भी उपस्थित रही। जिसमें नंदलाल साहू जिला अध्यक्ष दुर्ग, मनिंदर सिंह गिल करतार ब्रांड का खालसा पंथ, सुधीर अग्रवाल अध्यक्ष अग्रवाल जिला दुर्ग ईश्वर ठाकुर अध्यक्ष जामुल एवं अन्य प्रबुद्ध लोगों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे डॉ. नीलेश थावरे ने अध्यक्षीय स्वागत भाषण देते हुए संगठन को सुदृढ़ करने पर जोर दिया।
कार्यक्रम में समूचे छत्तीसगढ़ के चिकित्सक शामिल हुए जिनमें डॉ. ए. के. गजपाल धमतरी, विशेष सलाहकार – छ.ग. इलेक्ट्रोहोम्योपैथी डॉक्टर्स एसोसिएशन डॉ अशोक दुबे कंप्रेस चिकित्सा डॉक्टर जटवार, डॉ. वाय. के. शरवानी, डॉ. रमेश कुमार सोनसायटी, डॉ नारायण साहू, डॉ. हरीश हरित, डॉ. कमलजीत साहू, डॉ. ओम प्रकाश साहू, डॉ. मधु साहू, डॉ. ए.के. शर्मा हरीश सहित डाक्टरों की उपस्थिति रही। डॉ. भुनेश्वर साहू ने कार्यक्रम का संचालन किया एवं डॉ. भोलाराम देवांगन ने आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम की समापन की घोषणा की। उपरोक्त कार्यक्रम की जानकारी डॉ. रमेश सोनसायटी – मिडिया प्रभारी छ.ग. इलेक्ट्रोहोम्योपैथी डॉक्टर्स एसोसिएशन ने दी।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
अस्पताल की दहलीज पर अब परिजनों को मिलेगा घर जैसा सुकून : छत्तीसगढ़ सरकार ने की यह पहल











