फिंगेश्वर ब्रेकिंग: दंतैल हाथी ने ग्रामीण को कुचल कर मार डाला, पुटू तोड़ने जंगल गया था ग्रामीण
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर क्षेत्र में दंतैल हाथी ने ग्रामीण को कुचलकर मार डाला है। बताया जा रहा है कि ग्रामीण सुबह जंगल की ओर पुटू (मशरूम) तोड़ने गया हुआ था। इस दौरान हाथी ने हमला कर दिया। बता दें कि फिंगेश्वर वन परिक्षेत्र में तीन दंतैल विचरण करते रहे थे। जिसे लेकर वन विभगा ने क्षेत्र में अलर्ट जारी किया था। घटना के बाद तीनों हाथी महासमुंद जिले की ओर निकल गए हैं।
जानकारी के अनुसार फिंगेश्वर क्षेत्र के ग्राम सोरिद खुर्द निवासी कुमार मरकाम पिता शाखा राम (44 वर्ष) को हाथी ने कुचला है। बताया जा रहा है ग्रामीण आज सुबह जंगल की ओर पुटू (मशरूम) तोड़ने के लिए गया हुआ था। इस बीच हाथी की नजर ग्रामीण पर पड़ गई। हाथी ग्रामीण को दौड़ाने लगा, ग्रामीण कुछ समझ पाता इससे पहले ही हाथी ने हमला कर कुमार को मौत के घाट उतार दिया। सुबह अन्य ग्रामीणों ने लाश देखी, तो इसकी सूचना वन और पुलिस विभाग को दी।
सूचना पर टीम मौके पर पहुंची और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए चीरघर भेजवा दिया गया। वनकर्मियों ने बताया कि तीन दंतैल हाथी फसलों के साथ-साथ मकान को भी क्षति पहुंचा चुका है। अब ग्रामीण को कुचल कर मार डाला है। बताया कि तीनों हाथी महासमुंद जिला में प्रवेश कर चुका है। उनका लोकेशन अभी कक्ष क्रमांक 78, 79, 80 में विचरण कर रहा है। वनकर्मियों ने क्षेत्र के ग्राम जिवतरा, बकमा कोना, खट्टी, बनगंवा, करपी, लोहझर, तरजुंगा, गुण्डरदेंही, बम्हनदेंही, नाचनबाय, मंदबाय आदि ग्रामों में अलर्ट जारी कर ग्रामीणों ने घर से बाहर न निकलने और जंगल की ओर न जाने की हिदायत दी है।
अटर्ल के बाद भी जंगल की ओर गया ग्रामीण
उल्लेखनीय है कि तीन दंतैल हाथी धमतरी जिले से गरियाबंद जिले में प्रवेश कर पाण्डुका वन परिक्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में होते हुए फिंगेश्वर वन परिक्षेत्र पहुंचा था। एक दिन पहले ही तीनों दंतैल हाथी फिंगेश्वर वन परिक्षेत्र के गनियारी डैम के निकलकर कक्ष क्रमांक 35 के खुड़सा के जंगल में विचरण करते हुए आगे बढ़ रहे थे।
वनकर्मियों ने क्षेत्र के गनियारी, सिलयारी, बाहरा, खुड़सा, परसदा, लालपुर, बलरामपुर, बोरिद, सरकंडा, नागझर, सोरिद खुर्द, बनगबा समेत दर्जनों गांवों को हाई अलर्ट जारी करते हुए ग्रामीणों को घर से बाहर न निकलने और जंगलों की ओर न जाने की हिदायत दी थी। हाई अलर्ट जारी करने के बावजूद मृतक कुमार मरकाम आज सुबह जंगल की ओर पुटू (मशरूम) तोड़ने गया हुआ था।
VIDEO
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/JX915fd2qkkF6jzTiG0R0W