हाथी का आतंक: ग्रामीण महिला को कुचल कर मार डाला, दो मवेशियों को भी कुचला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- वनांचल क्षेत्र में हाथियों का आतंक थमने की नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार देर रात हाथी ने एक महिला और दो मवेशियों को कुचलकर मार डाला। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। घटना कोरबा जिले के बालको वन परिक्षेत्र पंचायत माखुरपानी गांव गढ़कटरा की है।
जानकारी के अनुसार हलाई बाई पहाड़ी कोरवा (75) घर में सो रही थी। इसी दौरान दंतैल हाथी ने महिला पर हमला कर दिया। हाथी ने महिला को पैरों से कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही गांव के सरपंच और वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची और हाथी का खदेड़ा।
दो मवेशियों को भी कुचला
बताया जा रहा है कि महिला के बाद हाथी ने दो मवेशियों को भी मार दिया है। वहीं घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। वन विभाग की टीम हाथी पर नजर बनाई हुई है। वहीं गांव के लोगों को सतर्क और सुरक्षित करने की में मुनादी कराई गई। ग्रामीणों को घरों से बाहर न निकलने की हिदायत दी है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/JX915fd2qkkF6jzTiG0R0W
यह खबर भी जरुर पढ़े
हाथियों का आतंक जारी: जंगल में बुजुर्ग को कुचलकर मार डाला, सुबह मिली लाश











