रायपुर में युवक का मिला कंकाल, एक माह से था लापता, कड़े और कपड़ों से पत्नी ने की पहचान

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- राजधानी रायपुर में एक नर कंकाल मिलने से हड़कंच मच गया है। ये कंकाल आबकारी भवन के पीछे जंगल में मिली है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है मृतक एक माह से लापता था। मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है।
28 जुलाई को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज
जानकारी के अनुसार तेलीबांधा क्षेत्र में एक युवक का कंकाल मिला है। मौके पर पहुंची पुलिस को एक फांसी का फंदा भी मिला है। मृतक के कड़े और कपड़ों के आधार उसकी पहचान गोपी यादव के रूप में हुई है। गोपी रायपुर के लाभांडी का रहने वाला था, जो एक माह से लापता था। परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। जिसके बाद 28 जुलाई को तेलीबांधा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
गुमशुदगी की रिपोर्ट के बाद पुलिस युवक की तलाश में जुट गई थी। आसपास सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर भी कोई सुराग नहीं मिला। जिसके बाद पुलिस ने आसपास के थानों में भी युवक के गुम होने की सूचना भेज दी। समय बीतने के बाद मामला शांत हो गया। शनिवार को आबकारी भवन के पीछे स्थित घने जंगल की तरफ कोई व्यक्ति पहुंचा तो उसे जमीन पर कंकाल और खोपड़ी पड़ी नजर आई। तत्काल इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। घटनास्थल पर पुलिस को पेड़ पर एक फंदा भी मिला है।
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने गुम इंसान के आधार पर गोपी के परिजनों से शिनाख्त कराया। प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है। हालांकि पुलिस अलग-अलग एंगल से मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस घटनास्थल पर मिले सबूत के आधार पर मामले की जांच कर रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/KXMph2IgH9T4RnnjNiUBf5
यह खबर भी जरुर पढ़े
गरियाबंद ब्रेकिंग: जंगल में मिला नर कंकाल, हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस