विश्व पर्यावरण दिवस : कलेक्टर, संस्थाओ सहित पर्यावरण प्रेमियों ने किया पौधारोपण, लिया सुरक्षा का संकल्प
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- विश्व पर्यावरण दिवस पूरे विश्व में 5 जून को मनाया जाता है । इस अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में कलेक्टर दीपक अग्रवाल द्वारा आम का पौधा रोपा गया। साथ ही अधिकारी कर्मचारियों ने भी परिसर में अमरूद, जामुन और रुद्राक्ष का पौधा रोपण किया। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने इस अवसर पर सभी को विश्व पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएं दी। साथ ही सभी से अपने घरों और आस-पास क्षेत्रों में वृक्षारोपण कर पौधों को जीवित रखने की जिम्मेदारी लेने की अपील की।
उन्होंने कहा कि आने वाले मानसून में ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करें और अपने घर, आसपास के परिवेश, गांव और शहरों और जंगलों को खूब हरा-भरा बनाएं। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर द्वय राकेश गोलछा, पंकज डाहिरे, डिप्टी कलेक्टर रामसिंग सोरी, सहायक संचालक उद्यानिकी मिथिलेश देवांगन सहित कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित विभागों के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
गायत्री शक्ति पीठ नवापारा में लगाए गए चंदन और रुद्राक्ष के पौधे
इसी क्रम में गायत्री शक्ति पीठ नवापारा के श्रीराम उपवन में रूद्राक्ष एवं लाल चंदन का पौधा लगाया गया। ये दोनो पौधे को लाने में अहम भूमिका निभाने वाली प्यारी बहन चिरंजीवी किरण सोनी के माता पिता को गायत्री परिवार के परिजनों द्वारा अक्षत पुष्प एवं नारियल के साथ भेंटकर उनका सम्मान किया गया । इस वृक्षारोपण के कार्यक्रम में गायत्री परिवार शक्ति पीठ नवापारा के मुख्य प्रबंध ट्रस्टी आदरणीय सुदर्शन वर्मा और गायत्री परिवार नवापारा के परिजनों की उपस्थिति में वृक्षारोपण का कार्यक्रम विधिवत मंत्रोच्चार के साथ सम्पन्न हुआ ।
स्वस्थ और स्वच्छ प्रकृति मानव जीवन का अधिकार है। प्रकृति हमे जीवन जीने के लिए सभी जरूरी चीजें उपलब्ध कराती है। ऐसे में इसका दोहन हमारे जनजीवन को प्रभावित कर सकता है। प्रकृति को प्रदूषण और दूसरे खतरों से बचाने के उद्देश्य से पर्यावरण दिवस मनाने की शुरुआत हुई थी।
आंगनवाड़ी केंद्र में किया पौधा रोपण
नवापारा नगर के वार्ड 7 केंद्र क्रमांक 5 और 2 में पर्यावरण संरक्षण दिवस के उपलक्ष्य में आंगनवाड़ी में नन्हे मुन्ने बच्चो वार्ड वासियों के साथ पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए आम, करण, बेल ,मीठा नीम, फूल के पौधे लगाए गए। कार्यक्रम में आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 5-2 में सुपरवाइजर रेखा साहू ,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कल्याणी कंसारी ,दीपाली जैन,कुमुद पुराणिक, पदमिनी चक्रधारी ,सहायिका संतोषी साहनी , अनुसुइया कुम्हकार, आरती बया, गीता कंसारी ,वार्डवासी भावेश्वरी ध्रुव, रेखा कंसारी राजबाई ,वर्षा ,धनेश्वरी ,बिजली बाई कंसारी और आंगनवाड़ी के प्यारे प्यारे बच्चे भवानी,लक्की ,कृतिका ,वीर,हीर सभी बच्चे उपस्थित थे।
इस अवसर पर कल्याणी कंसारी ने कहा की आज जितनी तीव्रता से पेड़ काटे जा रहे है उतनी ही तीव्रता से पेड़ लगाया जाता तो आज हम जितने ताप से जल रहे है उनसे जलना न पड़ता । आज दिखाने के लिए पेड़ तो लगा दिया जाता है किंतु देखरेख और खाद पानी नही देते। जिसकी वजह से पौधे पेड़ भी नही बन पाते और पौधा रोपण के कुछ दिन बाद ही मुरझा कर मर जाते है। जिससे अच्छी वर्षा की कल्पना नही की जा सकती पर्यावरण को व्यवस्थित रखने और जल संरक्षण के लिए वर्षा की आवश्यकता होती है। पौधा रोपण के बाद बच्चो की तरह देखरेख करनी पड़ती है।
ग्राम पंचायत खर्रा में बांधा संकल्प धागा
ग्राम पंचायत खर्रा के तालाब किनारे श्रीमती पार्वती कश्यप सरपंच, अजय कश्यप सरपंच प्रतिनिधि, रोहित साहू उपसरपंच, उपेंद्र साहू सचिव, दाकेश्वर सेन कम्प्यूटर आपरेटर, सुखचंद साहू एवं मनोज कुमार साहू संकुल समन्वयक दर्रा के द्वारा बरगद के पौधे का रोपण पूर्ण सुरक्षा के संकल्प धागा बांधने के साथ किया गया।
ग्राम पंचायत पोखरा के सरपंच सतीश यादव ने ग्राम वासियों के साथ गांव को हरा भरा रखने पौधा रोपण किया । इस अवसर पर उन्होंने विश्व पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वृक्ष जीवन का आधार है धरती का श्रृंगार भी वृक्ष है । इसलिए ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाकर धरती माता का श्रृंगार करे।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/IGMrNM4SYAd1XifDTalsHA
अन्य खबर भी जरूर पढ़े
नवापारा कंसारी समाज द्वारा निःशुल्क नेत्र जांच एवं रक्तदान शिविर का आयोजन, इन नंबर पर करवायें पंजीयन