ड्राई डे पर बेची जा रही थी शराब : आबकारी विभाग ने रंगे हाथों पकड़ा, जब्त की शराब
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- ड्राई डे पर शराब बेचते 2 आरोपियों को आबकारी विभाग ने गिरफ्तार किया है। बता दें कि 18 दिसंबर गुरू घासीदास जयंती के अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रदेश सहित रायपुर जिले में शुष्क दिवस घोषित किया गया था। इसके लिए आबकारी विभाग को जांच कर शराब बेचते पाए जाने पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।
इसी अनुक्रम में शुष्क दिवस के दिन कंपोजिट देशी मदिरा दुकान गंज थाना गंजपारा के पास गिरधर साहू के आधिपत्य के न्यू कांकेर केशकाल गुड्स ट्रांसपोर्ट गैरेज से 480 नग पाव (86.4 बल्क लीटर) देशी मदिरा मसाला, वार्ड क्रमांक 69 साईं नगर थाना डीडी नगर निवासी रेशमा महानंद सागर से 168 नग पाव (30.24 बल्क लीटर) देशी मदिरा मसाला मदिरा एवं कंपोजिट देशी मदिरा दुकान गंजपारा थाना गंजपारा के पास लावारिस हालत में 55 नग पाव (9.9 बल्क लीटर) देशी मदिरा मसाला जब्त की गई।
मामले में आबकारी की टीम ने दोनों आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(2) 59(क) के तहत कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया गया।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/JMN3hOxWi777B1QljQHV9e
यह खबर भी जरुर पढ़े
रायपुर में नकली नोटों की छपाई, मशीन के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, लाखों रुपए के नकली नोट बरामद