आबकारी उप निरीक्षक नियुक्ति आदेश निरस्त, शीघ्र जारी होगा संशोधित आदेश

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य सेवा परीक्षा-2024 के माध्यम से आबकारी उप निरीक्षक पद पर नियुक्ति के संबंध में विभाग द्वारा सूचना जारी की गई है।
आबकारी विभाग ने बताया कि आयोग की चयन सूची के अनुसार अनुशंसित आबकारी उप निरीक्षक के कुल 85 पदों में से 80 पदों पर विभागीय आदेश पृ.क्रमांक/आब./स्था.(अराज.)/2026/436, दिनांक 21.01.2026 द्वारा नियुक्ति आदेश जारी किया गया था। किंतु जारी आदेश में टंकण त्रुटि पाए जाने के कारण उक्त 80 पदों पर जारी नियुक्ति आदेश को विभागीय आदेश पृ.क्रमांक/आब./स्था.(अराज.)/2026/440, दिनांक 21.01.2026 द्वारा निरस्त कर दिया गया है।
विभाग द्वारा स्पष्ट किया गया है कि त्रुटि में सुधार कर आबकारी उप निरीक्षक के पदों पर शीघ्र ही पुनः संशोधित नियुक्ति आदेश जारी किया जाएगा। इससे चयनित अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
सहायक विकास विस्तार अधिकारी पदों हेतु सूची जारी, दावा आपत्ति 28 जनवरी तक











