खेत में काम करने के दौरान हादसा, आकाशीय बिजली की चपेट में आए किसान दंपत्ति, पति की मौत, पत्नी गंभीर

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– खेत में काम करने के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से किसान दंपत्ति चपेट में आ गए। इस घटना में पति की मौत हो गई है, जबकि पत्नी गंभीर रूप से झुलस गई है, जिसका उपचार जारी है। घटना के गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। घटना बिलासपुर जिले के तखतपुर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार तखतपुर इलाके के ग्राम भथरी निवासी छोटू कैवर्त (28 वर्ष) खेत में विभिन्न प्रकार के सब्जी लगाए थे। छोटू अपनी पत्नी संगीता कैवर्त (23 वर्ष) के साथ खेत में काम करने गए थे। तभी शाम को अचानक मौसम में बदलाव हुआ। तेज बारिश के साथ गजर-चमक शुरू हो गई और आसमान से आकाशीय बिजली गिरी। जिसकी चपेट में दोनों पति-पत्नी आकर बुरी तरह से झुलस गए। घटना की जानकारी मिलते परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे।
परिजनों ने दोनों दंपति को तत्काल तखतपुर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद छोटू को मृत घोषित कर दिया। हादसे में संगीता बुरी तरह से झुलस गई। उसे प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर रेफर कर दिया गया। अचानक हुई घटना से मृतक के परिवार और गांव में मातम छा गया है। लोग परिवार को सांत्वना देने की कोशिश कर रहे हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से प्रभावित परिवार को उचित मुआवजा और सहायता देने की मांग की है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BS4iWWfFiNDDwvO04RHCp3?mode=ems_wa_c
यह खबर भी जरुर पढ़े
खेत में काम करते समय दर्दनाक हादसा, आकाशीय बिजली गिरने से किसान की मौत