गरियाबंद नेशनल हाईवे पर किसानों का उग्र प्रदर्शन, चक्काजाम कर रखी ये मांग

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– गरियाबंद जिले में पारागांव डीह में नया धान खरीदी केंद्र खोले जाने की मांग को लेकर किसानों का गुस्सा फूट पड़ा। सोमवार सुबह से ही दर्जनभर से अधिक गांवों के सैकड़ों किसानों ने नेशनल हाईवे 130सी को जाम कर दिया। प्रदर्शनकारी मैनपुर क्षेत्र के सिकासार जीरो चौक के पास प्रदर्शन करते रहे। मामले की सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर किसानों को समझाने का प्रयास किया।

नया धान खरीदी केंद्र खोलने की उठ रही मांग

जानकारी के अनुसार जिला पंचायत सदस्य संजय नेताम के नेतृत्व में किसानों ने यह प्रदर्शन किया। संजय नेताम ने बताया कि ग्राम पारागांव डीह में नया धान खरीदी केंद्र स्थापित करने की मांग कई सालों से लगातार शासन-प्रशासन से की जा रही है, लेकिन इस संबंध में अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। किसानों को वर्तमान में अपनी उपज बेचने के लिए ग्राम धवलपुर के खरीदी केंद्र जाना पड़ता है। धवलपुर केंद्र में जगह की कमी, लंबी कतारें और कथित भेदभाव जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

किसानों का कहना है कि समिति का प्रस्ताव कई बार प्रशासन को सौंपा जा चुका है। पिछले माह सितंबर में कलेक्टर जनदर्शन में भी ज्ञापन दिया गया था, जिस पर कलेक्टर ने जल्द निर्णय का आश्वासन दिया था। किसानों ने बताया कि धान खरीदी शुरू होने में अब केवल 20 दिन शेष हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से अभी तक कोई पहल नहीं की गई है। इस स्थिति से त्रस्त होकर किसानों ने आर-पार की लड़ाई का ऐलान किया है।

4 घंटे बाद चक्काजाम समाप्त

सूचना पर एसडीएम तुलसीदास मरकाम, मैनपुर थाना प्रभारी शिवशंकर हुर्रा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर किसानों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन किसानों का गुस्सा कम नहीं हुआ। लगभग 4 घंटे तक चक्काजाम करने के बाद एसडीएम तुलसीदास मरकाम द्वारा आश्वासन देने के बाद चक्काजाम स्थगित कर दिया गया है। फिलहाल प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/GKvBlfXqlpKC4RRB4msclj?mode=ems_copy_t

यह खबर भी जरुर पढ़े

कुरूद मार्ग पर किसानों का 6 घंटे चक्काजाम, अधिकारियों पर लगाया लापरवाही का आरोप, पूर्व विधायक भी पहुंचे समर्थन में, वीडियो

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button