युवक की पीट-पीटकर हत्या, बाप-बेटी ने मिलकर जंगल में फेंक दिया शव, एक सप्ताह बाद मिली लाश
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– बाप-बेटी ने मिलकर एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी। वारदात के बाद दोनों ने मिलकर लाश को जंगल ले जाकर झाड़ियों में छिपा दिया। करीब एक सप्ताह बाद युवक की लाश खून से लथपथ पुलिस को मिली। मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। मामला मोहला-मानपुर जिले के खडग़ांव थाना क्षेत्र का है।
22 जनवरी से था लापता
जानकारी के अनुसार खडग़ांव थाना क्षेत्र के ग्राम घोड़ागांव में एक युवक की लाश बांसकुप जंगल में खून से लथपथ हालत में मिली थी। मृतक की पहचान सुनील कुमार उईके के रूप हुई। बताया जा रहा है कि सुनील 22 जनवरी को घोडागांव से राजनांदगांव कोर्ट पेशी जाने के लिये निकला था। इसके बाद युवक लापता हो गया। 24 जनवरी को सुनील कुमार का बैग गांव के खेत खार किनारे मिली। उसका मोबाइल बंद था।
27 जनवरी को परिजनों ने दर्ज कराई गुमशुदगी रिपोर्ट
परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। इसके बाद 27 जनवरी को परिजनों ने खडगांव थाना में गुमशुदगी की रिपार्ट दर्ज कराया था। पुलिस और परिजन युवक की तलाश में जुटी हुई थी। 1 फरवरी को सुनील कुमार उईके का शव ग्राम घोड़ागांव के बांसकुप जंगल में मिली थी। पुलिस ने कॉल डिलेट के आधार पर संदेही कुमारी सीमा उईके और उसके पिता नवल साय उईके को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में दोनों पुलिस को गुमराह करने लगे।
आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की, तो दोनों ने युवक की हत्या कर शव जंगल में फेकने की बात कबूल की। पूछताछ में सीमा उइके ने बताया कि सुनील उससे बार-बार मिलने आता था। वहीं उससे शारीरिक संबंध बनाने की जबरदस्ती कर रहा था। इससे आक्रोशित होकर अपने पिता के साथ मिल युवक की लकड़ी से पीट-पीटकर हत्या कर दी। वारदात के बाद लाश में ले जाकर नाले के पास झाड़ियों में छिपा दिया। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुटी गई है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Cou8mpwFJrW20kpqxsp8t6
यह खबर भी जरुर पढ़े
भाभी की पीट-पीटकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार, लिव इन रिलेशनशिप में थे देवर-भाभी, जानिए पूरा मामला