नवापारा ब्रेकिंग: कलयुगी बेटे ने पिता की फावड़ा मारकर हत्या, बड़ा भाई गंभीर रूप से घायल

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- नवापारा क्षेत्र में एक कलयुगी बेटे ने फावड़ा मारकर अपने पिता की हत्या कर दी है। वहीं बीच-बचाव करने आए बड़े भाई पर भी हमला कर दिया। जिससे वह घायल हो गया। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार लिया है। मामला गोबरा नवापारा थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार नवापारा क्षेत्र के ग्राम जौंदी में बीती रात इंद्र कुमार साहू (30 वर्ष) ने अपने पिता कमलनारायण साहू (63 वर्ष) की फावड़ा मारकर हत्या कर दी है। बताया जा रहा कि आरोपी इंद्र कुमार उर्फ रिंकू साहू नशे का आदि है। आरोपी अपने पिता से पैसे मांग रहा था, लेकिन अपने बेटे की आदत को देखते हुए वह पैसे देने से मना कर दिया। सोमवार को पैसे को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि इंद्र कुमार ने अपने पिता को खींचते हुए घर से बाहर निकाला और फावड़ा से गर्दन पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। गंभीर चोंट लगने की वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

बड़े भाई पर भी किया हमला

पिता पर हमला होते देख बड़ा बेटा रेखराज बीच-बचाव करने पहुंचा, तो आरोपी ने उस पर भी फावड़ा से हमला कर दिया। जिससे रेखराज घायल हो गया। घटना की सूचना मृतक के भतीजे ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही नवापारा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल रेखराज को उपचार हेतु नवापारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भिजवाया। वहीं मृतक कमल नारायण के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। सुबह पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।

गोबरा नवापारा थाना प्रभारी जितेन्द्र कुमार एैसेय्या ने बताया कि घटना सोमवार रात करीब 12.00 बजे की है। ग्राम जौंदी में आरोपी इंद्र कुमार साहू ने अपने पिता की फावड़ा मारकर हत्या कर दी है। वहीं उसके बड़े भाई पर भी हमला किया है। मामले में आरोपी इंद्र कुमार साहू को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं वारदात में इस्तेमाल फावड़ा को जब्त कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

वीडियो

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/FzPuwVGamn3JPUWBsjsyuH

यह खबर भी जरुर पढ़े

नवापारा ब्रेकिंग : 15 सौ के लिए दोस्त की हत्या, चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला, युवक की मौके पर ही मौत

Related Articles

Back to top button