बेटे की गला दबाकर हत्या कर फांसी पर झूल गया पिता, जांच में ये बात आई सामने

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- सरगुजा में एक दिल दहला देना वाला मामला सामने आया है। दरअसल, एक पिता ने अपने बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी। फिर स्वयं फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि 3 पहले की उसकी पत्नी की मौत हुई थी। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। मामला सीतापुर थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार सीतापुर क्षेत्र के ग्राम कोटछाल निवासी देवकुमार (35) शुक्रवार की रात अपने बड़े बेटे दीपेश (5) के साथ कमरे में सो रहा था। सुबह परिजनों ने दोनों का शव कमरे के अंदर देखा, तो उसके होश उड़ गए। परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। देव कुमार का शव फांसी पर झूलता मिला है, वहीं दीपेश का शव कमरे में मिला।

बताया जा रहा है कि देवकुमार की पत्नी की तीन महीने पहले बीमारी के चलते मौत हो गई थी। उसके तीन बच्चे हैं, जिसमें दीपेश सबसे बड़ा था। उसका तीन साल का एक बेटा और एक साल की बेटी अपने दादी के साथ सो रहे थे। देवकुमार ने करीब एक महीने पहले भी दीपेश को गांव के तालाब में फेंक दिया था, लेकिन पानी कम होने के कारण वो बच गया था। देवकुमार के पिता अमरविलास ने बताया कि, देवकुमार बच्चों को मार डालने की हद तक प्रताड़ित करता था। इस कारण वे बच्चों को उससे दूर रखते थे।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

पिता और 5 साल के मासूम की खबर लगते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गइ्र है। मौके पर पहुंची पुलिस ने पिता-पुत्र के शवों को पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है। वहीं परिजनों का बयान लिया जा रहा है। 

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/FzPuwVGamn3JPUWBsjsyuH

यह खबर भी जरुर पढ़े

राजिम ब्रेकिंग: महिला की धारदार हथियार से हत्या, खून से लथपथ मिली लाश, पति से पूछताछ कर रही पुलिस

Related Articles

Back to top button