ब्रेकिंग: पांडुका क्षेत्र में मादा तेंदुआ अपने दो शावकों के साथ सक्रिय, वन विभाग ने इन गांवों के लिए किया अलर्ट जारी, वीडियो आया सामने

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– गरियाबंद जिले के पांडुका क्षेत्र के जंगलों में एक मादा तेंदुआ अपने दो शावकों के साथ भोजन की तलाश में लगातार विचरण कर रही है। वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों को सतर्क रहने की अपील की है।
वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, तौरेंगा, सांकरा एवं कुम्हरमरा ग्राम के आसपास एक मादा तेंदुआ अपने दो शावकों के साथ घूम रहा है। तेंदुआ जंगल से लगे खेतों और गांव के बाहरी इलाकों में घूमता देखा गया है। इसका वीडियो भी सामने आया है।
ऐसे में ग्रामीणों से अपील की गई है कि वे अपने मवेशियों को सुरक्षित स्थानों पर रखें, और बच्चों व बुजुर्गों पर विशेष ध्यान दें। साथ ही रात के समय घर-आंगन और गलियों में पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था करने कहा गया है, ताकि वन्यप्राणियों की गांव की ओर आने की संभावना कम हो।
वन विभाग की टीम लगातार क्षेत्र में गश्त और निगरानी कर रही है। ग्रामीणों से आग्रह किया गया है कि यदि तेंदुआ या उसके शावकों का कोई मूवमेंट दिखे, तो तुरंत नजदीकी वन विभाग या पुलिस को सूचना दें।
VIDEO
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GKvBlfXqlpKC4RRB4msclj?mode=ems_copy_t
यह खबर भी जरुर पढ़े
गरियाबंद ब्रेकिंग: दंतैल हाथी ने ग्रामीण को कुचल कर मार डाला, मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम