बस और ट्रक में भीषण टक्कर, 4 लोगों की मौत, 9 से ज्यादा लोगों की हालत गंभीर

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– तेज रफ्तार बस और ट्रक में भीषण टक्कर हुई है। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 9 से ज्यादा लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। बस में बड़ी संख्या में श्रद्धालु सवार थे, जो अयोध्या के दर्शन कर लौट रहे थे। हादसा रविवार देर रात यूपी के जौनपुर लाइन बाजार थाना क्षेत्र के सीहीपुर क्रासिंग के पास यह हादसा हुआ। हादसे में घायल सभी लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ के कांकेर क्षेत्र के श्रद्धालु रविवार रात करीब 11 बजे अयोध्या के दर्शन कर लौट रहे थे। वे वाराणसी स्थित बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर जाने के लिए डबल डेकर बस में सवार होकर जा रहे थे। देर रात करीब 2.30 बजे जब बस जौनपुर जिले के कुल्हनामऊ इलाके में पहुंची। तभी आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद राहत और बचाव कार्य शुरू किया। इस हादसे में 4 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। 9 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। मृतकों में तीन महिलाएं आशा भवाल (30), रेखा बनिक, गुलाव देवी (32) कांकेर जिले के पखांजोर इलाके की रहने वाली थीं। जबकि बस चालक दीपक की मौत हो गई है। घायलों का इलाज जारी है। घायलों की हालत को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। बस में करीब 50 श्रद्धालु सवार थे।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BS4iWWfFiNDDwvO04RHCp3?mode=ems_wa_c
यह खबर भी जरुर पढ़े
अभनपुर ब्रेकिंग: रॉयल बस और हाइवा में भीषण टक्कर, तीन लोगों की मौत, 6 की हालत गंभीर