छत्तीसगढ़ी फिल्म अभिनेता राजेश अवस्थी का निधन, गरियाबंद में चुनाव प्रचार के दौरान आया अटैक, CM ने जताया दुख

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– छत्तीसगढ़ फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी एक बड़ी खबर आ रही है। फिल्म अभिनेता राजेश अवस्थी का निधन हो गया है। राजेश अवस्थी फिल्म अभिनेता के साथ-साथ भाजपा के नेता भी थे। बताया जा रहा है कि गरियाबंद में चुनाव प्रचार के दौरान अचानक सीने में दर्द हुआ, उसे तत्काल अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। उनके निधन पर छत्तीसगढ़ में शोक की लहर दौड़ गई है।

जानकारी के अनुसार रविवार को राजेश अवस्थी भाजपा के समर्थन में डोर टू डोर प्रचार में लगे थे। कार्यक्रम के बाद वे रात 11 बजे अपने मित्रों के साथ रुके थे, तभी अचानक सीने में दर्द उठने पर उन्हें गरियाबंद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर हरीश चौहान ने उन्हें 11.28 बजे मृत घोषित कर दिया। आशंका जताई गई है कि हार्ट अटैक से मौत हुई है।

विधायक रोहित ने श्रद्धांजलि अर्पित की

सोमवार को राजेश के पार्थिव शरीर को राजिम लाया गया, जहां विधायक रोहित ने श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान विधायक रोहित ने कहा, “राजेश भाई के साथ मेरा संबंध केवल राजनीतिक नहीं, बल्कि पारिवारिक था। वे मेरे छोटे भाई समान थे और उनका जाना हमारे लिए अपूरणीय क्षति है। यह सच में विश्वास करने के काबिल नहीं है कि वे इतनी जल्दी हमें छोड़ गए।”

उनके निधन की खबर से पूरे प्रदेश में शोक की लहर दौड़ गई। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव सिंह, संगठन महामंत्री पवन साय, रायपुर सांसद एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, धरसींवा विधायक अनुज शर्मा, राजिम विधायक रोहित साहू, भाजपा जिला अध्यक्ष अनिल चंद्राकर सहित फिल्म और राजनीतिक जगत के दिग्गजों ने गहरा शोक व्यक्त किया।

गरियाबंद से गहरा जुड़ाव

राजेश अवस्थी का जन्म गरियाबंद जिले में हुआ था और उनकी प्रारंभिक शिक्षा भी यहीं हुई। उन्हें अपने गृह जिले से विशेष लगाव था, जिस कारण वे अक्सर यहां आते रहते थे। उनके निधन की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में समर्थक और मित्र जिला अस्पताल पहुंचे।

सिनेमा जगत में अमिट छाप

राजेश अवस्थी ने छत्तीसगढ़ी सिनेमा में अपनी खास पहचान बनाई थी। ‘टूरा चायवाला’ सहित कई हिट फिल्मों में उनके शानदार अभिनय ने दर्शकों का दिल जीता। सन् 2018 में तत्कालीन डॉ. रमन सिंह की सरकार के समय में छत्तीसगढ़ फ़िल्म विकास निगम बना था और राजेश अवस्थी फ़िल्म निगम के पहले अध्यक्ष थे। उन्होंने न सिर्फ छत्तीसगढ़ी बल्कि भोजपुरी फ़िल्मों में भी काम किया था।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cou8mpwFJrW20kpqxsp8t6

यह खबर भी जरुर पढ़े

Related Articles

Back to top button