केंद्र प्रभारी सहित तीन के खिलाफ एफआईआर दर्ज, उपार्जन केंद्र के धान में गड़बड़ी का मामला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– बलौदाबाजार जिले में समर्थन मूल्य पर खरीदे गए धान के उपार्जन में गड़बड़ी के मामले में जिला प्रशासन द्वारा तहसील पलारी अंतर्गत प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति उपार्जन केंद्र जारा के  प्रभारी, समिति प्रभारी और कम्प्यूटर ऑपरेटर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।

सहकारिता विभाग के संयुक्त जांच दल द्वारा की गई जांच में पाया गया कि उपार्जन केंद्र जारा में कुल 54 हजार 905 क्विंटल 60 किलो धान की खरीदी की गई थी, जिसके विरुद्ध 54 हजार 536 क्विंटल 82 किलो धान का परिदान किया गया। जांच के दौरान यह भी सामने आया कि 368.78 क्विंटल धान, जिसकी बाजार कीमत करीब 8 लाख 48 हजार 194 रुपए है, केंद्र में भौतिक रूप से अनुपलब्ध पाया गया। इस गड़बड़ी के कारण शासन और समिति को आर्थिक नुकसान पहुंचा है।

जिला प्रशासन ने इस मामले में उपार्जन केंद्र प्रभारी परदेशी राम साहू, समिति प्रभारी पंच राम ध्रुव और कम्प्यूटर ऑपरेटर दीपक साहू के खिलाफ थाना पलारी में एफआईआर दर्ज कराई है। उक्त गड़बड़ी को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा अन्य उपार्जन केंद्रों की भी जांच करायी जा रही है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/ByoSNL9jFiJAghfKGiFAzm

यह खबर भी जरुर पढ़े

पीएम आवास योजना में लापरवाही करने वाले कई आवास मित्रों की सेवाएं की गई समाप्त, ऑपरेटर का वेतन रोका गया

Related Articles

Back to top button