आफिस की एसी फटने से लगी आग, दो की मौत, धमाके से सहमें लोग

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- राजधानी रायपुर में एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के दफ़्तर में एसी फटने से महिला कर्मचारी सहित डायरेक्टर की मौत हो गई। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। कर्मियों ने अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला। घटना देवेंद्र नगर इलाके की है।

जानकारी के अनुसार सेक्टर-1 में रेसिडेंशियल कम कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स में दूसरी मंजिल पर स्थित ऑटोमेशन आर्ट कंपनी के ऑफिस में शनिवार रात लगभग 8 बजे AC में जोरदार ब्लास्ट हुआ। बताया जा रहा है कि ब्लास्ट इतना तेज हुआ कि खिड़की के शीशे तक टूट गए। आफिस में उस वक्त कंपनी के डायरेक्टर आरिफ मंसूर खान और महिलाकर्मी मुस्कान उर्फ मसर्रत खान मौजूद थे । AC ब्लास्ट होने से आफिस में आग लग गई । एसी की आग पूरे कमरे में फैलने लगी और दोनों इसमें झुलस गए।

इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को मिलने पर फायरकर्मी पहुंचे और कमरे का दरवाजा तोड़ कर अंदर पहुंचे। तब तक कमरे के अंदर काला धुआं भर चुका था। कमरे में आरिफ मंजूर के साथ महिला कर्मचारी मशरत खान 26 वर्ष बेहोश पड़े थे। दोनों को निकालकर फायरकर्मियों ने अस्पताल भिजवाया, लेकिन डॉक्टरों ने वहां उन्हें मृत घोषित कर दिया। दोनों के शवों का रविवार को पोस्टमॉर्टम किया जाएगा।

दरवाजे पर लगा था डिजिटल लॉक

बताया जा रहा है कि शोर सुनकर लोग मौके पर पहुंचे और उन्हे बचाने का प्रयास किया गया। लेकिन कमरे का दरवाजा डिजिटल लॉक वाला था शायद आग लगने से वह लॉक हो गया। इस बीच कमरे में धुआं भर गया और दोनों भीतर फंस गए। आशंका यह भी है कि धुएं में दम घुटने से दोनों की मौत हुई होगी।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/BMyxEfaBEgr27vmvZTmCpi

यह खबर भी जरुर पढ़े

लाइनमैन की करंट लगने से मौत, खंभे पर चढ़ कर लाइन सुधारने का कर रहा था काम

Related Articles

Back to top button