रायपुर के ट्रांसफॉर्मर गोदाम में लगी भीषण आग का खुलासा, ये वीडियो आया सामने, देखें वीडियो…

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- रायपुर के गुढ़ियारी स्थित CSPDCL के ट्रांसफॉर्मर गोदाम में लगी भीषण आग का खुलासा हुआ है। एक छोटी सी चिंगारी को भयंकर आग में बदलते समय नहीं लगा । कट आउट बॉक्स में उठी चिंगारी झाड़ियों को जलाते हुए ट्रांसफार्मर और फिर तेल के ड्रमों तक पहुंच गई थी। इस आगजनी से विभाग को करोड़ों का नुकसान हुआ है। वहीं इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।

सीसीटीवी वीडियो ने इस पूरे घटना का खुलासा कर दिया है । एक छोटी सी गलती ने भयंकर हादसे का रूप ले लिया । दरसल घास काटने के बाद सुखी घास उठाई नहीं गई थी। जैसे ही कट आउट बॉक्स से चिंगारी घास में गिरी वो आग़ बन गई । हवा में आग फैलते हुए तेल के ड्रमों तक पहुंचने के बाद विकराल रूप ले लिया और ट्रांसफार्मर गोदाम के लगभग 3 एकड़ एरिये मे failलगभग पूरी तरह जल गया ।

12 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू

 

आपको बता दे कि शुक्रवार दोपहर एक बजे गुढ़ियारी स्थित ट्रांसफॉर्मर गोदाम में भीषण आग लग गई थी। जिसके बाद वहां रखे हजारों ट्रांसफॉर्मर पटाखे की तरह फटने लगे। आग इतना फैला कि 10 कि.मी. दूर तक भी आसमान में धुएं का गुबार दिखने लगा। वहाँ पहुंचने वाले रास्तों को बंद कर दिया गया । आग लगने से बिजली विभाग का ट्रांसफार्मर गोदाम लगभग पूरी तरह जल गया है। कई जिलों से पहुंचे 50 से अधिक फायर ब्रिगेड ने लगभग 12 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया था । इस भयंकर आगजनी में चपेट मे आए कार, बाईक, जेसीबी, सब कुछ जलकर खाक हो गया। कई ट्रांसफॉर्मरों से अब भी धुआं निकल रहा है।

देर शाम घटना स्थल का जायजा लेने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी पहुंचे थे। उन्होंने कहा था कि संबंधित अफसरों से लोगों को हुई आर्थिक क्षति का आकलन कर पीड़ितों को हर संभव मदद के लिए कहा है। आग कैसे लगी इसकी भी जांच कराई जाएगी। साथ ही बचाव कार्य के लिए सभी संबंधित अधिकारी मौके पर तैनात थे।

वीडियो :-

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Bi1gPFRXBEjBeoNhF41JIu

यह खबर भी जरूर पढ़े

BREAKING : रायपुर के ट्रांसफॉर्मर गोदाम में लगी भीषण आग, ट्रांसफॉर्मर हो रहे ब्लॉस्ट, घर दफ्तरों को कराया जा रहा खाली, देखिए वीडियो …

Related Articles

Back to top button