रायपुर में दिनदहाड़े व्यापारी पर फायरिंग, आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ जारी, SSP पहुंचे घटना स्थल

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- राजधानी रायपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां दिनदहाड़े एक व्यापारी पर फायरिंग हुई है। बताया जा रहा है कि ओडिशा के एक बदमाश ने व्यापारी पर फायरिंग की है। पुलिस ने आरापी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार रायपुर के लाभांडी इलाके में पुरानी शराब भट्टी के पास दिनदहाड़े फायरिंग हुई है। ओडिशा के एक युवक ने नल व्यापारी को गोली मार दी। जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया है। व्यापारी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

एसएसपी प्रशांत अग्रवाल का कहना है कि बुधवार सुबह 11.30 बजे गोली चलने की सूचना मिली। बताया गया कि ओडिशा के सुंदरगढ़ का रहने वाला अमन शर्मा ने सुबह 11.30 बजे रायपुर के रहने वाले संदीप कुमार (नल व्यापारी) के ऊपर गोली चलायी है। युवक के सीने और हाथ में गोली लगी है। पुलिस के मुताबिक लाभांडी इलाके के पुराना शराब भट्टी के पास गोली चली है। आरोपी के पास से पिस्टल, देसी कट्टा और 2 कारतूस बरामद हुए हैं।

पैसे लेन-देन को लेकर हुई फायरिंग

SSP प्रशांत अग्रवाल का कहना है कि आरोपी अमन शर्मा 3 दिन पहले रायपुर की एक होटल में रुका था। उसने फोन कर पीड़ित को मिलने के लिए बुलाया था। प्रारंभिक जांच में पैसों के लेन-देन को लेकर आरोपी ने संदीप पर गोली चलाने की बात सामने आई है। गोली लगने के बावजूद संदीप ने खुद आरोपी को पकड़ लिया और आसपास के लोगों को आवाज दी। लोगों ने उसे घेरकर पुलिस को सूचना दी।

आरोपी अमन शर्मा गिरफ्तार

पुलिस ने आरोपी अमन शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को इस मामले में सुपारी किलिंग का भी शक है। इस एंगल पर भी जांच की जा रही है। फिलहाल पूछताछ कर मामले की जांच की जा रही है। एसएसपी प्रशांत अग्रवाल, सिटी एएसपी लखन पटले सहित बड़ी संख्या में पुलिस की टीम मौके पर मौजूद हैं।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/GPp1JCZPzYl0tbbUUBm7UJ

सम्बंधित खबरें भी पढ़े

पत्नी को पेट्रोल से जलाकर मार डाला, आरोपी पति गिरफ्तार, जांच में ये बात आई सामने

Related Articles

Back to top button